नि:शुल्क कृत्रिम पैर चिन्हांकन शिविर 25 व 26 फरवरी को

 


नि:शुल्क कृत्रिम पैर चिन्हांकन शिविर 25 व 26 फरवरी को 

नि:शुल्क रूप से लगाए जायेंगे हल्के और उच्च गुणवत्ता वाले कृत्रिम पैर 

जरूरतमंद लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील 

ग्वालियर / जिन लोगों को दुर्घटनावश अपने पैर खोने पड़े हैं। उन्हें वजन में हल्के और उच्च गुणवत्ता वाले कृत्रिम पैर लगवाने का सुनहरा मौका है। इस उद्देश्य से 25 व 26 फरवरी को एयरपोर्ट रोड़ ग्वालियर स्थित प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च संस्थान में “नि:शुल्क कृत्रिम पैर चिन्हांकन शिविर” आयोजित होगा। संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जरूरतमंद लोगों से इस नि:शुल्क शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। 

यह शिविर रतना निधि चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के सौजन्य से और रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन, चौईथराम स्कूल इंदौर, रोट्रेक्ट क्लब ऑफ प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च एवं विजयंत स्काउट ग्रुप इंदौर द्वारा लगाया जायेगा। 

जिन्हें कृत्रिम पैर की आवश्यकता है वे अपना नाम, पता, मोबाइल फोन नम्बर और ऐसे फोटो सहित जिसमें कटा हुआ पैर स्पष्ट रूप से दिख रहा हो इत्यादि जानकारी सहित सम्पूर्ण विवरण रोट्रे. आयुष सक्सेना (मोबा. 6386016745), रोट्रे. गर्व कालानी (मोबा. 7489867880) एवं रोट्रे. अभिषेक साहू (मोबा. 6265904263) को भेज सकते हैं। 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url