मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत द्वितीय किश्त का लाभ वितरण कार्यक्रम 3 फरवरी को


मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत द्वितीय किश्त का लाभ वितरण कार्यक्रम 3 फरवरी को

शिवपुरी/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 की द्वितीय किश्त का लाभ वितरण कार्यक्रम 03 फरवरी को को आयोजित किया जाएगा। अपर कलेक्टर द्वारा ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम एवं पंचायत स्तरीय कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व निर्धारित किए गए है।

अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला तथा ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर एवं बड़ी स्क्रीन से कार्यक्रम का प्रसारण, ग्राम पंचायतों में टी.बी. स्क्रीन द्वारा कार्यक्रम का प्रसारण, जिले के समस्त हितग्राही को वेवकास्ट लिंक (https://webcast.gov.in/mp/cmevents) से कार्यक्रम में जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। 

उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अपने कार्यक्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था के लिए प्रभारी नियुक्त किया हैं। जबकि तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपने कार्य क्षेत्र में हितग्राहियों को कार्यक्रम में पटवारियों के माध्यम से आमंत्रित करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अपने कार्यक्षेत्र में चयनित स्थल में टी.व्ही.स्क्रीन, बैठक, मंच व्यवस्था करेंगे। संबंधित मुख्य नगर परिषद अधिकारी चयनित स्थल की साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था करेंगे। 

पंचायत स्तरीय कार्यक्रम के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद अपने कार्यक्षेत्र में प्रभारी पंचायत वार कार्यक्रम कराएगें। सहायक प्रभारी के रूप में सचिव एवं पटवारी रहेंगे। जो पंचायत भवन पर टीवी स्क्रीन व बैठक व्यवस्था तथा हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने की व्यवस्था करेंगे।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url