संभाग आयुक्त श्री सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा

 






खेलो इंडिया यूथ गेम्स – 2022 

संभाग आयुक्त श्री सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिये तैयार हुई ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर 

ग्वालियर / खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन के लिए ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर तैयार और आतुर है। संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने रविवार को दोनों आयोजन स्थल एलएनआईपीई और खेल परिसर कम्पू पहुँचकर तैयारियों का एक बार फिर से जायजा लिया। साथ ही खेलो इंडिया से संबंधित विभिन्न तैयारियों से जुड़े अधिकारियों और कार्य एजेन्सी को निर्देश दिए कि व्यवस्थायें ऐसी हों जिससे खिलाड़ियों व ऑफिशियल्स को महसूस हो कि हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजन में भाग ले रहे हैं। 

ज्ञात हो ग्वालियर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी तक होने जा रहा है। ग्वालियर को हॉकी, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक व मार्शल आर्ट खेल कलरीपयट्टु की मेजबानी मिली है। ग्वालियर के अलावा 30 जनवरी से 11 फरवरी तक प्रदेश के 8 शहरों में भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगीं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देश भर के शीर्षस्थ खिलाड़ी भाग लेंगे।

संभाग आयुक्त श्री सिंह ने एलएनआईपीई और कम्पू खेल परिसर में खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स, अतिविशिष्ट व विशिष्ट व्यक्ति, मीडिया एवं दर्शकों की प्रवेश व बैठक व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित प्रवेश द्वारों से ही प्रवेश दिया जाए, जिससे खिलाड़ियों को कोई दिक्कत न हो। साथ ही दर्शक भी राष्ट्रीय स्तर की इन खेल प्रतियोगिताओं का आनंद ले सकें। संभाग आयुक्त ने खिलाड़ियों की भोजन व्यवस्था, चेंजिंग रूम, प्रैक्टिस हॉल इत्यादि का भी निरीक्षण किया। साथ ही दर्शकों की बैठक व्यवस्था भी देखी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खिलाड़ियों व ऑफिशियल्स के साथ हमारा व्यवहार सौम्य व  सहयोगात्मक रहे, जिससे ग्वालियर की पहचान पूरे देश में एक अच्छे मेजबान के रूप में स्थापित हो। 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं खेलो इंडिया के जिले के नोडल अधिकारी श्री आशीष तिवारी, एसडीएम लश्कर श्री विनोद सिंह, एसडीएम मुरार श्री अशोक सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्री यूनुस कुर्रेशी तथा खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अधिकारी व आयोजन की व्यवस्थाओं से जुड़ी कार्य एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे। 


कम्पू खेल परिसर में एलएनआईपीई में होंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स


खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत कम्पू खेल परिसर (मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी) में हॉकी व बैडमिंटन तथा एलएनआईपीई में जिम्नास्टिक व मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु की प्रतियोगितायें होंगीं। कम्पू खेल परिसर स्थित बैडमिंटन अकादमी में 31 जनवरी से 03 फरवरी तक बैडमिंटन प्रतियोगितायें होंगीं। इसी तरह एलएनआईपीई के मल्टीपर्पज हॉल में एक से पाँच फरवरी तक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता होगी। कम्पू खेल परिसर में 4 से 10 फरवरी तक हॉकी प्रतियोगिता होगी। एलएनआईपीई के मल्टीपर्पज हॉल में 8 से 10 फरवरी तक मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु खेल में देश भी से आए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे। 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url