विकास यात्रा के सफल संचालन हेतु सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

 

विकास यात्रा के सफल संचालन हेतु सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

शिवपुरी/ जिले में 5 से 25 फरवरी तक विकास यात्रा का सभी ग्रामों, शहरी वार्डों में आयोजन किया जाएगा। इस विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य विकास और जनकल्याण के माध्यम से सुराज के लक्ष्यों को प्राप्त करने एवं राज्य सरकार की विभिन्न विकास गतिविधियों एवं उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करना एवं भविष्य में आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के उद्देश्य से नए विकास कार्यों की आधारशिला रखना है।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को जिला स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व), तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका-परिषद से सतत संपर्क में रहेंगे। नियुक्त जिला स्तरीय सहायक नोडल अधिकारियों में नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 1 से 08 तक के लिए डीपीसी शिवपुरी अशोक त्रिपाठी, वार्ड क्रमांक 9 से 16 तक के लिए कृषि उपज मण्डी शिवपुरी के सचिव हरेन्द्र राठौर, वार्ड क्रमांक 17 से 24 के लिए सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग निकिता तामरे, वार्ड क्रमांक 25 से 32 तक सीडीपीओ नीलम पटेरिया, वार्ड क्रमांक 33 से 39 तक सहायक संचालक कृषि किरण रावत को नियुक्त किया गया है। नगर परिषद पोहरी के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक डीएमओ मार्कफैड के डीएमओ विनोद कोटिया, नगर परिषद बैराड के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के लिए उद्योग विभाग के महाप्रबंधक संदीप उइके, नगर परिषद कोलारस के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर, नगर परिषद बदरवास के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के लिए महिला सशक्तिकरण अधिकारी आकाश अग्रवाल, नगर परिषद रन्नौद के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के लिए जिला सहकारी बैंक शिवपुरी के महाप्रबंधक अरस्तु, नगर परिषद नरवर के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के लिए ई.ई.मड़ीखेड़ा मनोहर बोराटे, नगर परिषद मगरौनी के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के लिए जिला योजना अधिकारी मुकेश चौरसिया, नगर परिषद करैरा के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के लिए खनिज अधिकारी आर.पी.भटकारिया, नगर परिषद पिछोर के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के लिए सहायक संचालक उद्यान सुरेश सिंह कुशवाह, नगर परिषद खनियांधाना के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के लिए उपसंचालक कृषि यू.सी.तोमर को नियुक्त किया गया है। 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url