कर्नाटक की शटलर कर्णिका श्री एवं छत्तीसगढ़ की शटलर हिरल चौहान के बीच बैडमिंटन में कड़ा मुकाबला जारी
कर्नाटक की शटलर कर्णिका श्री एवं छत्तीसगढ़ की शटलर हिरल चौहान के बीच बैडमिंटन में कड़ा मुकाबला जारी।
कंपू खेल परिसर स्थित पुलेला गोपीचंद मध्यप्रदेश बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट 2 में हो रहा है मैच।
यहीं पर कोर्ट 1 में बालक वर्ग में राजस्थान के शटलर संस्कार सारस्वत व कर्नाटक के निकोलश नाथन राज के बीच मुकाबला चल रहा है।
ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में बैडमिंटन के इन मैचों के साथ खेलो इंडिया यूथ गेम 2022 का आगाज हुआ।
आरंभ में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंअर सिंह जाटव व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।