मतदाताओं को जागरूक एवं शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किए जाने पर कलापथक दल के कलाकार हुए सम्मानित
मतदाताओं को जागरूक एवं शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किए जाने पर कलापथक दल के कलाकार हुए सम्मानित
शिवपुरी/ जिले में निर्वाचन संबंधी गतिविधियों में योगदान देने, मतदाताओं को जागरूक किए जाने तथा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार किए जाने पर सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल के कलाकार विनोद श्रीवास्तव को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा गत दिवस सम्मानित किया गया।
कलापथक दल द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता शिविरों के जरिए गांव-गांव में कैंप कर शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहा हैं और ग्रामीणों खासकर हितग्राहियों से फीडबैक भी ले रहे हैं। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से ग्रामीणों को सीधेतौर पर जोड़ने के लिए गांव-गांव में जागरूकता शिविर और नुक्कड़ नाटक किए जाते है। इस मौके पर अधिकारीगण, नवीन मतदाता एवं अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
