थाना सिरसौद पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 100/25 मे रात्रि के समय घर मे घुसकर मारपीट करने वाले 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।


थाना सिरसौद पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 100/25 मे रात्रि के समय घर मे घुसकर मारपीट करने वाले 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।

फरियादिया श्रीमति ज्योति पनि जीतेन्द्र जाटब निवासी राजा की मुढैरी थाना सिरसौद द्वारा डीजे पर गाने बजाने के ऊपर से ग्राम राजा की मुढैरी के सोनू पुत्र रामजीलाल जाटब उम्र 24 साल, अभिषेक पुत्र हरीराम जाटब उम्र 21 साल, निवासीगण राजा की मुडैरी तथा प्रदीप पुत्र रामदास जाटब उम्र 25 साल निवासी सिकरावदा थाना सिरसौद द्वारा फरियादिया व उसके पति को रात्रि मे घर में घुसकर गंदी गंदी गालिया देने एवं गालिया देने से मना करने पर लाठियो से हमला कर फरियादिया व उसके पति जीतेन्द्र जाटब को चोट पहुंचाने की रिपोर्ट पर से थाना सिरसौद पर अपराध क्रमांक 100/25 धारा 331 (6), 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस का कायम किया गया था।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया को आरोपी की गिरप्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मूले एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय पोहरी श्री सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया की टीम द्वारा आज दिनांक 22.05.25 को आरोपीगण सोनू पुत्र रामजीलाल जाटब उम्र 24 साल, अभिषेक पुत्र हरीराम जाटब उम्र 21 साल, निवासीगण राजा की मुडैरी तथा प्रदीप पुत्र रामदास जाटब उम्र 25 साल निवासी सिकरावदा थाना सिरसौद को गिरप्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठियाँ को जप्त किया गया एवं आरोपीगणो को माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश कर आरोपीगणो को शिवपुरी जेल मे दाखिल किया गया है।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला प्र.आर. 797 सन्तोष बैश प्रआर० 1000 रजक, प्र. आर. 348 बाबूलाल नागर, आर.257 मुकेश परमार, आर. 430 प्रांशू जादौन, आर.613 मनोज कुमार, आर.चालक 917 रमेश कमल की विशेष भूमिका रही।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url