थाना बैराड पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी शिशुपाल रजक को गिरफ्तार किया ।

थाना बैराड पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी शिशुपाल रजक को गिरफ्तार किया ।


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड के निर्देशन मे एव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले एंव श्रीमान एसडीओपी महोदय पोहरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे स्थाई/फरार वारंटियो की धर पकड के अभियान मे स्थाई वांरटी  को थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक रविशंकर कौशल को मिली मुखविर सूचना पर से स्थाई वारंटी शिशुपाल रजक पुत्र सुरेश रजक उम्र 32 साल निवासी ऊंची वरोद थाना बैराड जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय कार्यवाही : निरी रविशंकर कौशल, प्र.आर.947 इकवाल अहमद, प्र.आर.11 शिरोमणि, आर.660 लोकेन्द्र, म.आर.1072 नेहा शुक्ला की विशेष भूमिका रही।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url