पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा रात्री के समय थाना देहात एवं जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये । ।








पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा रात्री के समय थाना देहात एवं जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये । ।

रात्री के समय पुलिस रात्रि गस्त मे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन रात्री मे जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा रात्री के समय जिले के थानों का औचक निरिक्षण किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के द्वारा रात्री के समय थाना देहात पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया इसी तारतम्य मे एसडीओपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी द्वारा थाना सुभाषपूरा, एसडीओपी करैरा श्री शिवनारायण मुकाती के द्वारा थाना करैरा, एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के द्वारा थाना पिछोर एवं एसडीओपी अजाक श्री अवनीत शर्मा जी के द्वारा थाना तेंदुआ का औचक निरीक्षण किया गया । पुलिस अधिकारियों द्वारा रात्री गस्त को चैक करते हुये थानों का औचक निरीक्षण किया गया है, थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर निम्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिये -

1. थाना पर उपस्थित बल के साथ थाने का भ्रमण किया साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया ।

2. थाना की हवालात चैक किया कोई आरोपी नहीं पाया गया न ही कोई व्यक्ति थाना पर बैठा पाया गया ।

3. थाना के महत्वपूर्ण रजिस्टर अपराध, मर्ग, गुम इन्सान, माइक्रो बीट, मेडीकल, गुण्डा, निगरानी रजिस्टर चेक किया । 

4. थाना पर लम्बित अपराध, चालान, मर्ग, गुम इन्सान के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए एवं लम्बित गिरफ्तारी वारंट, स्थाई वारंट तामील कराने के निर्देश दिए गए ।

5. थाना पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेश निर्देशो का पालन कराने का बताया गया ।

6. रात्रि गश्त अधिकारी को ठीक ढंग से गस्त करने का निर्देश दिया गया ।

7. सीसीटीएनएस सिस्टम चेक किया गया, सारे ऐप सक्रिय पाये गए एवं निरीक्षण रिपोर्ट दर्ज करवाई गई ।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url