थाना सीहोर पुलिस द्वारा फेसबुक पर धार्मिक भावनाओ को भडकाने वाली पोस्ट करने वाले आरोपी जवान सिह जाटव को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

थाना सीहोर पुलिस द्वारा फेसबुक पर धार्मिक भावनाओ को भडकाने वाली पोस्ट करने वाले आरोपी जवान सिह जाटव को गिरफ्तार कर जेल भेजा।


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड के निर्देशन एवं अति. पु.अधी. महो. शिवपुरी श्री संजीव मुले, एसडीओपी करैरा श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे  धार्मिक भावनाओ को भडकाने वाली पोस्ट करने वाले आरोपी जवान सिह पुत्र हरकिशन जाटव उम्र 35 साल निवासी ग्राम कांकर के विरूद्ध थाना सीहोर पर अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी को धारा 170, 126 (2), 135 (3) बीएनएसएस मे गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।

सराहनीय भूमिका – उनि विवेक यादव थाना प्रभारी सीहोर, सउनि दयानंद मांझी, आर 1133 पवन रावत, आर 1105 ब्रजबिहारी जाट, आर 1087 शैलेन्द्र सिह की मुख्य सराहनीय भूमिका रही।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url