थाना सतनवाडा एवं थाना सुरवाया पुलिस द्वारा कार्यवाही कर फर्जी तरीके से भर्ती कराने वाले मीडिएटर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
थाना सतनवाडा एवं थाना सुरवाया पुलिस द्वारा कार्यवाही कर फर्जी तरीके से भर्ती कराने वाले मीडिएटर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
कार्यालय सेनानी 18वी वाहिनी विसबल शिवपुरी म0प्र0 के पत्र क्रं./18 बटा/विसबल/स्था/917/2025 दिनाकं 24/05/2025 के पालन में आरोपी अंकेश रावत पुत्र श्री भूरा सिंह रावत उम्र 23 साल निवासी ग्राम जतरथी पोस्ट रिछारी कलां थाना करहिया तहसील भितरवार जिला ग्वालियर के विरुद्ध थाना सतनवाडा पर अपराध क्रमांक 88/2025 धारा 420,419 भादवि. परीक्षा अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना धारा 467,468,471,120बी भादवि. इजाफा की गई।आरोपी अंकेश रावत पुत्र श्री भूरा सिंह रावत उम्र 23 साल निवासी ग्राम जतरथी पोस्ट रिछारी कलां थाना करहिया तहसील भितरवार जिला ग्वालियर म.प्र. को गिरफ्तार किया गया जिसनें पूछताछ पर मेमो में मीडिएटर राजकुमार पासवान का नाम वताया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड, श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले एंव श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में थाना सतनवाडा, थाना सुरवाया, थाना बम्हारी जिला शिवपुरी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए फर्जी भर्ती कराने वाले मीडिएटर आरोपी राजकुमार पासवान पुत्र यदु पासवान आयु 40 साल निवासी ग्राम मथुरापुरा थाना नूरसराय बिहार को आरोपी के घर ग्राम मथुरापुरा थाना नूरसराय बिहार से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय शिवपुरी में पेश किया गया। आरोपी रामकुमार पासवान पूर्व में थाना नरवर शिवपुरी में अपराध क्रमांक- 90/2016 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि. में गिरफ्तार हो चुका है।
सराहनीय योगदान-उक्त कार्यवाही में उनि. सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सतनवाडा, उनि. अरविन्द छारी थाना प्रभारी सुरवाया, उनि. धर्मेन्द्र गुर्जर थाना प्रभारी बम्हारी, आर. 1138 राहुल बघेल का सराहनीय योगदान रहा है।