थाना रन्नौद पुलिस द्वारा अपराध क्र. 134/25 मे महिला को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने बाले आरोपी रघुवीर चंदेल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।




थाना रन्नौद पुलिस द्वारा अपराध क्र. 134/25 मे महिला को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने बाले आरोपी रघुवीर चंदेल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।

सूचनाकर्ता रामसिंह केवट पुत्र गनपत केवट उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पाण्डेपुर ने सीएचसी कोलारस मे अपनी पत्नि विमला केवट उम्र 40 वर्ष की जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु होने की सूचना दी थी जिस पर से थाना रन्नौद पर मर्ग क्र. 33/25 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जाँच मे लिया गया। मर्ग जाँच के दौरान मृतिका के पति रामसिंह केवट, पुत्री रवीना केवट व पूनम केवट, पुत्र अभिनंदन केवट के कथन लिये गये जिन्होने अपने कथनों में आरोपीगण 1. रघुवीर चंदेल, 2. राजू चंदेल, 3. सोनू चंदेल, 4. मनोज चंदेल नि.गण ग्राम पाण्डेपुर द्वारा मृतिका विमला केवट, पूनम केवट, रवीना केवट को गन्दी गन्दी गालियाँ देकर मारपीट करना व मृतिका विमला केवट को आत्महत्या करने के लिये दुष्प्रेरित करना जिससे मृतिका विमला केवट द्वारा फसल में डालने वाली जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करना बताया था। आरोपीगण 1. रघुवीर चंदेल, 2. राजू चंदेल, 3. सोनू चंदेल, 4. मनोज चंदेल नि.गण ग्राम पाण्डेपुर के विरुद्ध धारा 108,115(2),296,3 (5) बीएनएस का अपराध पाया जाने से उपरोक्त आरोपीगण के विरुद्ध थाना रन्नौद पर अपराध क्र. 134/25 धारा 108,115(2), 296,3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस श्री संजय मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में दिनाँक 07.08.2025 को ही प्रकरण के एक आरोपी रघुवीर चंदेल पुत्र सुखलाल चंदेल उम्र 55 साल निवासी ग्राम पाण्डेपुर को गिरफ्तार कर आज  माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
सराहयनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, प्रआर 733 प्रदीप गुर्जर, आर. 584 गोरेसिंह जादौन, आर. 524 गौरीश ओझा, आर. 814 महेश सिंह की सराहयनीय भूमिका रही है ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url