शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े़ बालाजी गुना में 30 जनवरी से 04 फरवरी 2023 तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े़ बालाजी गुना में 30 जनवरी से 04 फरवरी 2023 तक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन
गुना/कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के मार्गदर्शन में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी गुना में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन 30 जनवरी से 04 फरवरी 2023 तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।
आयोजित शिविरों में दिनांक 30 जनवरी एवं 02 फरवरी 2023 को डॉ० आभा शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ० सुनील दांगी, शिशु रोग चिकित्सक, डॉ० आस्था रघुवंशी द्वारा सेवाएं दी जाएंगी। दिनांक 31 जनवरी एवं 03 फरवरी 2023 को चर्मरोग, फिजियोथैरेपी मेडिसिन, मानसिक परीक्षण एवं उपचार हेतु डॉ० आर.एस. भाटी, मनोरोग विशेषज्ञ, डॉ० सोवरण राय, मेडिसिन चिकित्सक, सुश्री एकता जैन, फिजियोथैरपी, डॉ० जी.एस. रघुवंशी, मेडिसिन चिकित्सक द्वारा सेवाएं दी जाएंगी। दिनांक 01 फरवरी एवं 04 फवरी 2023 को नेत्र रोग, नाक, कान, गला एवं दंत रोग हेतु डॉ० रितेश कांशल, ई.एन.टी. विशेषज्ञ, डॉ० ज्योति रघुवंशी. डेन्टल सर्जन, श्री एस.एस. दातरे, नेत्र सहायक, डॉ० आकांक्षा पाण्डेय, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ० व्ही.एस. रघुवंशी, ई.एन.टी. विशेषज्ञ एवं डॉ० ऐमन हैदर, डेन्टल सर्जन द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।