जिला क्रय समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

 जिला क्रय समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

गुना/सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत जिला क्रय समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरविंद धाकड़ की अध्यक्षता में 27 जनवरी 2023 को संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष व जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक उपस्थित रहे। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से प्रदाय निर्देश एवं स्पेसिफिकेशन के अनुसार जिला कार्यालय एवं विकास खंड स्तरीय कार्यालय व जिले की शालाओं में शिक्षा की व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण व सुधार हेतु विभिन्न सामग्री क्रय करने का बैठक में निर्णय लिया गया। जिला कार्यालय को सुदृढ़ करने के लिए कार्यालय में कंप्यूटर, प्रिंटर, फर्नीचर और विकास खंड कार्यालय को सुदृढ़ करने के लिए कार्यालय में आई.टी.सी.लेव की स्थापना हेतु कंप्यूटर, स्मार्ट टी.वी.,प्रिंटर आदि द्वारा शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। इसी प्रकार विकासखंड स्तर पर दिव्यांग बच्चों के लिए संसाधन कक्ष की स्थापना हेतु आवश्यक सामग्री क्रय करने तथा 91 शासकीय शालाओं में बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर व स्टार्स प्रोजेक्ट अन्तर्गत चयनित 120 शालाओं में पुस्तकालय हेतु फर्नीचर क्रय एवं 03 चयनित शालाओं में समार्ट क्लास रूम स्थापित किये जाने हेतु कम्पुटर, स्मार्ट टी.वी.,यू.पी.एस. क्रय करने का निर्णय लिया गया। ताकि शालाओं में बच्चों को डिजिटल शिक्षा दी जा सके। इसी प्रकार स्कूल शिक्षा विभाग के मॉनीटर्स हेतु मॉनिटरिंग कार्य के लिए जिला, विकासखंड एवं जन शिक्षा केंद्रों पर कार्यरत मॉनिटरकर्ताओं के लिए 147 टेबलेट आदि क्रय करने के निर्णय लिए गए हैं। 

इस प्रकार विभिन्न स्तर पर स्वीकृत बजट अनुसार सामग्री भारत सरकार के जेम पोर्टल से खुली निविदा के माध्यम से क्रय करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url