जेसीआई शिवपुरी किरण ने लगाया रक्तदान शिविर, 52 यूनिट हुआ रक्तदान

 





एडीएम, एसडीएम,सीएमएचओ ने बढ़ाया रक्तदाताओं का मनोबल
शिवपुरी-रक्तदाताओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के लिए समजासेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा स्थानीय होटल सनराईज में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जेसीआई शिवपुरी किरण संस्था के अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने बताया कि इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्य रूप से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रुप में एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला, एसडीएम अरविंद बाजपेई, सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा, सिविल सर्जन डॉक्टर राजकुमार ऋ षिश्वर, पूर्व सिविल सर्जन डॉ.पी.के.खरे, सीएमओ नगरपालिका गोविंद भार्गव एवं सचिन चौहान, एस.आई.योगेश शर्मा, शिक्षा विभाग के अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर समस्त अतिथिद्वयों का सम्मान शॉल उड़ाकर श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। जेसीआई शिवपुरी किरण संस्था के कार्यों को लेकर अतिथियों के द्वारा संस्था अध्यक्ष यशवंत गुप्ता सचिव सौम्या गुप्ता की सभी अतिथियों ने बहुत ही सराहनीय की। यह कैंप सुबह के 9 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक चलता रहा जिसमें संस्था के द्वारा जितने भी पूर्व में शिविर लगाकर ब्लड डोनेट किया उनको भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ब्लड डोनर्स के स्टाफ  में एक योगेश दुबे का जन्मदिन था जिन्होंने अपने जन्मदिन पर इस शिविर के माध्यम से रक्तदान किया जिनका संस्था के द्वारा मनोबल बढ़ाते हुए उनका भी सम्मान किया। इसके साथ ही सभी रक्तदान करने वाले स्टाफ  का भी सम्मान किया गया। यहां आयोजित रक्तदान शिविर से प्रेरित होकर स्वयं अतिथिगणों में मौजूद नपा एसआई योगेश शर्मा ने भी स्वैच्छिक रक्तदान कर संस्था को सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत मांॅ सरस्वती के दीप प्रज्वलित से हुई। इस अवसर पर रक्तदान करने वालों ने मिलकर 52 यूनिट रक्तदान किया। इसके साथ ही आज के दिन जो कोरोना की वजह से शहीद हो गए हैं उनके लिए भी हम सभी सदस्य ने मिलकर 1 मिनट का मौन धारण किया और उन सब को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर को सफल बनाने वालों में संस्था सदस्यों में उपाध्यक्ष निशांत बंसल, संजय त्रिवेदी, अभिषेक विजयवर्गीय, निश्चल गुप्ता एवं कोऑर्डिनेटर प्रोग्राम रोहित अग्रवाल एवं कुलदीप शर्मा, जेसीआरटी चेयर पर्सन तृप्ति गोयल, डायरेक्टर इंदु जैन, अशोक कसेरा, तरुण गर्ग, रविंद्र नामदेव, राखी गुप्ता एवं सदस्यों के रूप
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url