ग्राम बकेवर के दोनों हेण्डपम्प चालू है

 ग्राम बकेवर के दोनों हेण्डपम्प चालू है

मुरैना /समाचार पत्र में खबर प्रकाशित की गयी कि ग्राम बकेवर में ’’ग्रामीण कीचड़ युक्त पानी पी रहे हैं’’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी। खबर पढ़ते ही कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने तुरन्त पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बाथम को निर्देश दिये कि तत्काल मौके पर पहुंचकर व्यवस्था देखें, कीचड़ युक्त पानी क्यों है।

इस संबंध में श्री बाथम ने ग्राम बकेवर का भ्रमण किया। मौके पर दोनों हैंडपंप चालू थे, स्कूल वाला हैंडपंप भी चालू है और बरीवाला हैंडपंप भी चालू है। कुशवाहा मोहल्ला में मोटर डालकर पानी लिया जा रहा है। कीचड़ का पानी पीने की कोई स्थिति नहीं है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url