शहर में तीन सौ बेरोजगारों को रोजगार देंगी 10 कम्पनिया

 


शहर में तीन सौ बेरोजगारों को रोजगार देंगी 10 कम्पनिया

27 जनवरी को रोजगार दिवस पर नहीं हो सका बड़ा आयोजन

इन्दौर (Indore)। 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं के लिए कल 30 जनवरी को एक दिवसीय रोजगार मेले (one day job fair) का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय परिसर पोलोग्राउंड (District Employment Office Campus Pologround) में कम्पनियां सीधे इंटरव्यू लेकर भर्ती करेगी। 8वीं पास से लेकर एमबीए तक की योग्यता रखने वाले युवाओं को रोजगार देने के लिए 27 जनवरी को रोजगार दिवस (employment day) पर बड़ा आयोजन किया जाना था, लेकिन सरकार से निर्देश प्राप्त नहीं होने के बाद मेला तो कैंसल हो गया, लेकिन विभाग ने युवाओं की उम्मीद नहीं टूटने दी।

बड़ी संख्या में युवाओं ने नौकरी के लिए विभाग में आवेदन दिए थे, जिसके बाद रोजगार दिवस के लिए कम्पनियों ने भी अपनी जरूरतों के हिसाब से नौकरियां जारी की थीं, लेकिन कम्पनियों को भी उम्मीद थी कि उन्हें ट्रेंड युवाओं के इन्टव्यू लेकर भर्तियां पूरी करने का मौका मिलेगा, लेकिन अब ये कम्पनियां कल लघु रोजगार मेले में इन्टरव्यू लेंगी। सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेली कालर, टीम लीडर, डिलिवरी बाय, सुरक्षा गार्ड, आपरेटर की पोस्ट के लिए 18 से 45 वर्ष के बेरोजगारों को सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक 10 कम्पनियां इन्टरव्यू लेंगी। विभाग से जारी निर्देश के अनुसार युवाओं से सभी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा और फोटो लेकर आने के निर्देश दिए गए हंै। ये कम्पनियां इन्टरव्यू के माध्यम 300 लोगों की सीधी भर्ती करेगी।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url