अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
शिवपुरी/ अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के विद्यार्थी वर्ष 2022-23 हेतु एन.आई.सी. पोर्टल एवं एमपी टास पोर्टल पर मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना अंतर्गत नवीन/नवीनीकरण विद्यार्थियों के आवेदन पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें। जिससे समय अवधि में छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही समय-सीमा में की जा सके।
जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनांतर्गत नवीन/नवीनीकरण शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु एन.आई.सी. पोर्टल एवं एमपी टास पोर्टल विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन करने हेतु 31 जनवरी तक के लिए खोला गया है, परंतु छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 एवं एम.पी.टास पोर्टल पर बहुत ही कम विद्यार्थियों द्वारा आवेदन किए गये हैं।
उन्होंने सभी संस्थाएं एवं उनके अधीनस्थ संस्था के अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों से अपील की है कि वर्ष 2022-23 हेतु एन.आई.सी. पोर्टल एवं एम.पी.टास पोर्टल पर नवीन/नवीनीकरण विद्यार्थियों के आवेदन करने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर सभी विद्यार्थियों के आवेदन पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें, जिससे समयावधि में छात्रवृत्ति स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही समय-सीमा की जा सके।