सेमरी गांव में पुलिस ने हटाया अतिक्रमण

 



कोलारस /बदरवास थाने के बाहर दबंगो से परेशान सेमरी गांव के आदिवासी डेरा डाले हुए थे। जिन्हें रविवार पुलिस के आला अधिकारियों और सहरिया क्रांति आश्वासन के बाद मना लिया गया। इसके साथ प्रशासन ने दबंगो के अतिक्रमण को सेमरी गांव पहुचकर हटा दिया है।

गौरतलब है कि सेमरी गांव के आदिवासी शनिवार से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। आदिवासीयों का आरोप था कि वह गांव के आरोपी दबंग रणवीर यादव, जयपाल यादव, मोनू यादव, शिशुपाल यादव जो कि सेमरी गांव के दवंग है। उनके द्वारा हमारी खेत में खड़ी फसल पूरी तरह से उजाड़ दी गई है इसके अतिरिक्त कभी भी किसी के साथ मारपीट भी कर देते हैं उनकी बहन बेटियों की मांग में जबरन सिंदूर भरने की धमकी भी देते हैं। दबंगो की शिकायत लेकर थाने आते हैं तो उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है।

दबंगो का हटाया गया अतिक्रमण - 


आज पुलिस सहित प्रशासन ने सेमरी गांव पहुचकर निरीक्षण किया जहां आरोपियों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा था। जिसे तहसीलदार और उनकी टीम ने ध्वस्त कर दिया।

आरक्षक सस्पेंड -

आदिवासियों ने एक आरक्षक युधिष्ठिर  रघुवंशी की शिकायत दर्ज कराई थी इस मामले में एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने आरक्षक युधिष्ठिर रघुवंशी को को लाईन अटैच कर दिया है। बदरवास थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज का कहना है इस मामले में चार में से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url