मरा मिला काला हिरण ग्रामीण बोले तेदुएं ने हमला किया है रेंजर बोले लकडबग्घा ने मारा है
मरा मिला काला हिरण ग्रामीण बोले तेदुएं ने हमला किया है रेंजर बोले लकडबग्घा ने मारा है
कोलारस /कोलारस के बदरवास तहसील के सीघाखेडी गांव में हनुमान मंदिर के पीछे खेत में ग्रामीणों ने मृत अवस्था में एक काले हिरण को देखा इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन अमले को दी गई। मौके पर पहुची वन अमले की टीम ने हिरण को कब्जे में ले लिया। रेंजर के अनुसार काले हिरण का पोस्टमार्टम कराकर मौत का कारण पता लगाया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि काले हिरण की मौत तेंदुए के हमले से हुई है।
ग्रामीण भरत सिंह यादव ने बताया है कि बीते रोज उन्हें सींघाखेडी बाडे बाले हनुमान मंदिर के पीछे एक काला हिरण मृत अवस्था में मिलने की सूचना फोरेस्ट की टीम को दी। टीम मौके पर पहुंची और जाकर देखा तो हिरण को पीछे से किसी जंगली जीव ने हमला कर मारा है। ग्रामीणों ने बताया यह घटना जंगली तेदुएं द्धारा दी गई है।
सिंघाखेड़ी गांव के रहने वाले राजवीर यादव का कहना है कि क्षेत्र में तेंदुए का आतंक है। इस काले हिरण पर भी तेंदुए ने हमला बोला है इससे पहले भी तेंदुआ गांव में दो भैस के बछडों का शिकार कर चुका है। साथ ही गांव के उदयभान सिंह पर भी यह हमला बोल चुका है। ग्रामीणों का कहना है तेंदुए की बजह से ग्रामीण रात के समय घरों के कैद रहते है रात आठ बजे के बाद तेंदुए की आमद को कई बार महसूस किया है।
इस मामले में रेंजर शैलेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि ग्रामीणों ने जो हुलिया बताया है उसके अनुसार वह लकडबग्घा लग रहा है। हम मामले की जांच करा रहे है। हमारे इस क्षेत्र में तेदुआ नहीं हो सकता। फिर भी ग्रामीण कह रहे है तो हम पता लगा रहे है कि आखिर यह हमला तेदुआ कर रहा है या फिर लकडबग्घा।