शासकीय माध्यमिक विद्यालय नरहेला में नशा मुक्ति अभियान को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन


शासकीय माध्यमिक विद्यालय नरहेला में नशा मुक्ति अभियान को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

मुरैना /मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जौरा के ब्लॉक समन्वयक श्री बी.डी. शर्मा के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था जय मां काली समग्र ग्राम विकास समिति मुदाबली ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय नरहेला में नशा मुक्ति अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मानपुर पृथ्वी के सचिव श्री अल्केश राठौर ने नशा मुक्ति को लेकर बच्चों से चर्चा की और नशे से होने वाली खतरनाक और लाइलाज बीमारियों सरलता से बच्चों को समझाया। उन्होंने नशे को अपने-अपने घर में रोकने के लिए प्रेरित किया। हमें अपने बड़ों को नशा न करने और नशा छुड़ाने के लिए उपाये बताये, जिससे उनके बड़े लोग नशा करना छोड़ दें। नशे में खर्च होने वाले पैसे को बच्चों की पढ़ाई में प्रयोग करें, जिससे हमारी पढ़ाई का स्तर सुधर सके।  

सहायक शिक्षक श्री भूप सिंह यादव ने बच्चों को कई प्रकार के नशे के बारे में बताया। भोजन का नशा, मोबाइल का नशा, गुटखा, तम्बाकू, बीडी, दारू आदि के नशे के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अधिक भोजन करने से हमें कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है और हमारा शरीर खराब हो सकता है। हमें अपने खान-पान को सुधारना होगा। बाजार की मिलावटी दूषित खाने से हमें बचना होगा, तभी हम अपनी लंबी आयु को प्राप्त कर सकते हैं, नहीं तो हमें कई प्रकार की बीमारी ग्रसित कर देती है। जिससे हमारा आर्थिक और शारीरिक नुकसान होता है। कई बार तो हम अल्पायु में ही हैं, मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं। इसलिए हमें अपने भविष्य को लेकर चिंतित और नशे जैसी हानिकारक वस्तुओं से बचना चाहिए।     

कार्यक्रम में परामर्शदाता श्री प्रशांत शर्मा ने गतिविधि कराते हुए बच्चों को अपनी कैपेसिटी से अधिक कार्य करने के बारे में जानकारी दी। श्री प्रशांत शर्मा ने कहा कि हम अपने मन में सोचते हैं कि कहीं अधिक कार्य कर सकते हैं, चिंता हम सभी में विद्यमान रहती तो हमें अपनी सोच को बदलना होगा और भविष्य में ऊंचाइयों को प्राप्त करना होगा। सुभाष शर्मा ने बच्चों को पर्यावरण को लेकर मार्गदर्शन किया और कहा कि हमें अपने जीवन में हर वर्ष एक न एक वृक्ष लगाना चाहिए, जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ और हरा भरा रहेगा। कार्यक्रम में सुनील दांतरे, दीपक मेहरा, सुरेश कुशवाह, रामपाल सिंह, आशुतोष शर्मा, सुनील कुमार शाक्य, नरेश कुमार, मुकेश कुमार त्यागी, दीपेश, सुनील मुकेश, अंशुल, राजू, प्रदीप, राहुल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url