विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहे - प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह







विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहे - प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह 

विकास यात्रा में विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम पर फोकस रहे

विकास यात्रा 5 से 25 फरवरी तक निकाली जायेंगी 

मुरैना /प्रदेश के नर्मदा घाटी विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि विकास यात्रा 5 से 25 फरवरी तक जिले में निकाली जायेंगी, विकास यात्रा के 6 रथ रहेंगे। प्रत्येक विधानसभा के रूट अलग-अलग बनाये जायें। विशेषकर विकास यात्रा निर्माण विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन पर रहे। यह बात उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में रविवार को जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कही। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती आरती गुर्जर, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिर्राज डंडोतिया, जौरा विधायक श्री कमलेश जाटव, अम्बाह विधायक श्री कमलेश जाटव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बनवारी लाल धाकड़, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, एसडीएम श्री एलके पाण्डेय सहित समस्त जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।  

प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि विकास यात्रा के रूट प्रत्येक विधानसभा में ऐसे बनाये जायें कि 5 से 25 फरवरी तक सभी पंचायतें समाहित हों और नगरीय निकाय भी कैलेण्डर में शामिल हो जायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन कम से कम 5 पंचायतें शामिल की जायें। यात्रा का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को उनके विकास कार्य एवं लोगों को हितलाभ मिले। उन्होंने कहा कि पांचों पंचायतों में लोकार्पण, भूमिपूजन एवं हितलाभ वितरित हों। हितलाभ वितरित होने वाले हितग्राहियों के नाम मंच से बोले जायें। एक पंचायत में कम से कम एक से डेढ़ घंटा दिया जाये, उस पंचायत में होने वाले निर्माण कार्य भी देंखे जाये, जिसमें जैसे छात्रावास, तालाव आदि सम्मिलित हों। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में एक बड़ी आमसभा भी होगी, जिसमें सांसद, मंत्री भी मौजूद रहेंगे, प्रत्येक यात्रा में विधायक शामिल रहेंगे। 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि 5 फरवरी को संत रविदास जयंती है, विकास यात्रा उसी दिन से प्रारंभ होगी। उस दिन किसी धार्मिक स्थल से विकास यात्रा का रूट बनाया जाये। उन्होंने कहा कि अधूरे कार्यो का लोकार्पण नहीं होगा, लोकार्पण करते समय यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि इस योजना से किन-किन लोगों को लाभ मिल रहा है, उन्हें लाभ मिलेगा। तभी लोकार्पण किया जाये। उन्होंने विशेषकर पीएचई विभाग को कहा कि ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दें कि जितना कार्य पूर्ण हुआ है, जिसमें से 20 प्रतिशत का पैसा रोककर उसका भुगतान करें। उन्होंने कहा कि विगत 5 वर्षो में कितने काम स्वीकृत हुये है, उनकी सूची कलेक्टर निकलवायें। यात्रा का ऐसा गांव हम सबसे न छूटें, जहां विकास हुआ हो। उन्होंने कहा कि यात्रा में अधिकारियों का तो सहयोग मिलेगा ही, साथ ही जनप्रतिनिधियों को यात्रा का संदेश गांव-गांव पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि समाजहित में जो संगठन कार्य कर रहें है या अच्छे व्यक्ति जिसने अच्छा नाम रोशन किया है, चाहे पढ़ाई हो या अन्य किसी खेल में, उसे सम्मानित भी किया जाये। विकास यात्रा में आगामी बजट के लिये सुझाव लिये जायें। इस यात्रा में हर व्यक्ति को जोड़े, हर विकास को शामिल करें। उन्होंने कहा कि पीएचई विभाग के दो कार्यो का मैं स्वयं निरीक्षण करूंगा।  

विकास यात्रा के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लिये की जाने वाली गतिविधियां 

प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि विकास यात्रा में ग्राम, वार्ड के शिलान्यास, लोकार्पण, विभिन्न योजनाओं में कार्यक्रम के दौरान हितलाभ वितरित, संवाद, नागरिक, किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों, स्व-सहायता समूहों के जीवन पर सफलता की कहानियां, केन्द्र व राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं, उनके लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाना। राज्य सरकार द्वारा विकास के लिये किये गये कार्यो का प्रचार-प्रसार तथा विकास यात्रा के दौरान स्व-सहायता समूहों, शिक्षक, पालक संघ के सदस्य, ग्राम सभाओं, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अच्छे कार्यो को भी मंच से बताना। 

नगर निगम के एक दिन में 3 वार्ड, नगरीय निकायों के एक दिन में एक वार्ड होंगे 

प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि अभी तक के रूट के अनुसार नगर निगम मुरैना में एक दिन में 3 वार्ड और नगरीय निकायों में एक दिन में 1 वार्ड तय किये गये है। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कैलेण्डर बनाये जायें, उनके कहे अनुसार ही रूट प्लान तैयार करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये, चाहे वे किसी भी विचार धारा के हों। 

कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि जितने काम होने है और जो हो चुके है, उनकी सूची तैयार की जा रही है। यह सूची संबंधित पंचायतों के पंचायत भवनों पर भी चस्पा की जायेगी। 


शासकीय माध्यमिक विद्यालय नरहेला में नशा मुक्ति अभियान को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

मुरैना /मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जौरा के ब्लॉक समन्वयक श्री बी.डी. शर्मा के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था जय मां काली समग्र ग्राम विकास समिति मुदाबली ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय नरहेला में नशा मुक्ति अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मानपुर पृथ्वी के सचिव श्री अल्केश राठौर ने नशा मुक्ति को लेकर बच्चों से चर्चा की और नशे से होने वाली खतरनाक और लाइलाज बीमारियों सरलता से बच्चों को समझाया। उन्होंने नशे को अपने-अपने घर में रोकने के लिए प्रेरित किया। हमें अपने बड़ों को नशा न करने और नशा छुड़ाने के लिए उपाये बताये, जिससे उनके बड़े लोग नशा करना छोड़ दें। नशे में खर्च होने वाले पैसे को बच्चों की पढ़ाई में प्रयोग करें, जिससे हमारी पढ़ाई का स्तर सुधर सके।  

सहायक शिक्षक श्री भूप सिंह यादव ने बच्चों को कई प्रकार के नशे के बारे में बताया। भोजन का नशा, मोबाइल का नशा, गुटखा, तम्बाकू, बीडी, दारू आदि के नशे के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अधिक भोजन करने से हमें कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है और हमारा शरीर खराब हो सकता है। हमें अपने खान-पान को सुधारना होगा। बाजार की मिलावटी दूषित खाने से हमें बचना होगा, तभी हम अपनी लंबी आयु को प्राप्त कर सकते हैं, नहीं तो हमें कई प्रकार की बीमारी ग्रसित कर देती है। जिससे हमारा आर्थिक और शारीरिक नुकसान होता है। कई बार तो हम अल्पायु में ही हैं, मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं। इसलिए हमें अपने भविष्य को लेकर चिंतित और नशे जैसी हानिकारक वस्तुओं से बचना चाहिए।     

कार्यक्रम में परामर्शदाता श्री प्रशांत शर्मा ने गतिविधि कराते हुए बच्चों को अपनी कैपेसिटी से अधिक कार्य करने के बारे में जानकारी दी। श्री प्रशांत शर्मा ने कहा कि हम अपने मन में सोचते हैं कि कहीं अधिक कार्य कर सकते हैं, चिंता हम सभी में विद्यमान रहती तो हमें अपनी सोच को बदलना होगा और भविष्य में ऊंचाइयों को प्राप्त करना होगा। सुभाष शर्मा ने बच्चों को पर्यावरण को लेकर मार्गदर्शन किया और कहा कि हमें अपने जीवन में हर वर्ष एक न एक वृक्ष लगाना चाहिए, जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ और हरा भरा रहेगा। कार्यक्रम में सुनील दांतरे, दीपक मेहरा, सुरेश कुशवाह, रामपाल सिंह, आशुतोष शर्मा, सुनील कुमार शाक्य, नरेश कुमार, मुकेश कुमार त्यागी, दीपेश, सुनील मुकेश, अंशुल, राजू, प्रदीप, राहुल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

व्यक्तित्व की पहचान युवा की वाणी एवं संस्कार से होती है - श्री दिनेश तोमर

मुरैना /युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित नेहरू युवा केन्द्र मुरैना द्वारा युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण में उपस्थित जिला परियोजना अधिकारी श्री दिनेश तोमर ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ने के लिये अपने आप को तरासने की जरूरत है। युवा अपनी कीमत पहचाने और आगे लक्ष्य की ओर बढ़े। नेतृत्व का पालन करने वाला ही व्यक्ति महान बनता है। युवा उगते हुए सूरज की तरह आगे बढ़े सफलता अवश्य मिलेगी। 

नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक श्री राकेश सिंह तोमर ने सकारात्मक जीवन शैली एवं कौशल विकास पर युवाओं को जागरूकत किया। इस अवसर पर डॉ. दिलीप कटारे ने युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के तरीके बताये कि भीड़ में जो अलग दिखता है। वह लीडर होता है। अच्छे लीडर के लिये सकारात्मक सोच एवं जोशीले बने, भावनाओं पर नियंत्रण रखें, हमेशा प्रभावशाली बने। डॉ. कटारे ने कई नेतृत्व क्षमता के बारे में युवाओं को जानकारी दी।

धरती संस्था के संचालक श्री देवेन्द्र भदौरिया ने कहा कि जीवन कौशल, पारस्परिक कौशल, सहानुभूति और नेतृत्व कौशल पर प्रशिक्षण में जानकारी दी, ताकि युवा जिम्मेदारी लेने के लिये सशक्त हो और सामुदायिक विकास की गतिविधियों में नेतृत्व कर योगदान दें। साथ ही युवाओं को एकजुट रहकर कार्य करना चाहिये, जिससे वह गॉव एवं देश का विकास कर सके। युवा देश की रीड है। राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है। 

प्रशासन द्वारा अवैध रेत के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही 

मुरैना /जिला प्रशासन एवं पुलिस की अवैध रेत के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी द्वारा अवैध रेत के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये संयुक्त कार्यवाही की गई। कार्यवाही में खनिज विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग को संयुक्त कार्यवाही हेतु लगाया गया।  

चम्बल नदी से प्रतिबंधित रेत के अवैध परिवहन को रोकने के लिये अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, एसडीएम श्री एलके पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, एसडीओपी बानमौर दीपाली चंदोरिया, डीएसपी एजेके श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर, यातायात प्रभारी श्री अखिल नागर एवं जिले के सभी थाना प्रभारी लगभग 200 की संख्या में पुलिस बल संयुक्त कार्यवाही थाना सिविल लाईन क्षेत्र मुख्य मार्ग पर दो ट्रेक्टर जिसमें एक स्वराज 735 एफईई नीले रंग का जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं है। मय रेत भरी ट्रोली को जब्त कर आरोपी चालक राघवेन्द्र पुत्र भानूप्रताप गुर्जर उम्र 21 साल निवासी गडोरा थाना सरायछौला एवं दूसरा ट्रेक्टर न्यू सोनालिका को मय ट्रोली जिसमे चम्बल की रेत भरी है, को जप्त किया गया। आरोपी चालक रामवरन पुत्र प्रताप सिंह यादव उम्र 36 साल निवासी हाऊस नंबर 24 नायकपुरा दुसनावली गिर थाना पुरानी छावनी ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया। अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। इसी दौरान अन्य रेत से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली वाले पुलिस एवं प्रशासन की कार्यवाही देखकर भाग गये। पुलिस की कार्यवाही के दौरान काली गिट्टी के अवैध डम्फर को जप्त कर एवं आरोपी चालक हवीव पुत्र हुसैनी खान उम्र 30 साल निवासी रुनीपुर रोड़ जौरा, दूसरे डम्फर को जब्त कर आरोपी चालक पुष्पराज पुत्र राजेश राजावत उम्र 27 साल निवासी ब्लॉकपुरा जौरा को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीवद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही से रेत का अवैध परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया है। यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।  

ग्राम बकेवर के दोनों हेण्डपम्प चालू है

मुरैना /समाचार पत्र में खबर प्रकाशित की गयी कि ग्राम बकेवर में ’’ग्रामीण कीचड़ युक्त पानी पी रहे हैं’’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी। खबर पढ़ते ही कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने तुरन्त पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बाथम को निर्देश दिये कि तत्काल मौके पर पहुंचकर व्यवस्था देखें, कीचड़ युक्त पानी क्यों है।

इस संबंध में श्री बाथम ने ग्राम बकेवर का भ्रमण किया। मौके पर दोनों हैंडपंप चालू थे, स्कूल वाला हैंडपंप भी चालू है और बरीवाला हैंडपंप भी चालू है। कुशवाहा मोहल्ला में मोटर डालकर पानी लिया जा रहा है। कीचड़ का पानी पीने की कोई स्थिति नहीं है।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url