उच्च न्यायालय ग्वालियर ने दिया पिछोर पैरालीगल वालंटियर्स को प्रशंसा पत्र

 


उच्च न्यायालय ग्वालियर ने दिया पिछोर पैरालीगल वालंटियर्स को प्रशंसा पत्र

शिवपुरी/ उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर एवं खंडपीठ ग्वालियर द्वारा बड़ी संख्या में राजीनामा शमनीय प्रकृति के मामलों का निराकरण आपसी सुलह एवं समझौतों के आधार पर किए जाने पर तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर शिवपुरी के पैरालीगल वालंटियरस को हाई कोर्ट ग्वालियर के न्यायाधिपति रोहित आर्या द्वारा प्रशंसा पत्र दिया गया।

तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर के अध्यक्ष आरएम भगवती ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वाधान में उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर एवं खंडपीठ ग्वालियर के क्षेत्राधिकार अंतर्गत 9 जिलों में न्यायपालिका, राजस्व, पुलिस, वन एवं विद्युत विभाग द्वारा सामूहिक रूप से राजीनामा शमनीय प्रकृति के मामलों के निराकरण हेतु समाधान आपके द्वार कार्यक्रम का क्रियान्वयन ग्राम, तालुक्का एवं जिला स्तर पर किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में पिछोर के पैरालीगल वॉलिंटियर्स का अभूतपूर्व सहयोग रहा जिसके फलस्वरूप एक बड़ी संख्या में राजीनामा शमनीय प्रकृति के मामलों का निराकरण आपसी सुलह एवं समझौतों के आधार पर किया गया।

अमूल्य सहयोग हेतु तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर शिवपुरी के पैरालीगल वालंटियरस को हाई कोर्ट एमपी ग्वालियर के न्यायाधिपति रोहित आर्या प्रशासनिक न्यायाधीपति को चेयरमैन उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर द्वारा प्रशंसा पत्र दिया गया जो तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर के अध्यक्ष आरएम भगवती द्वारा सोमवार को न्यायालय परिसर में पैरा लीगल वालंटियर्स प्रदान किया गया।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url