Shivpuri News: जैन मंदिर से भगवान आदिनाथ और शांतिनाथ की अष्टधातु से बनी मूर्तियां चोरी
देहात थानांतर्गत गुरुद्वारा रोड पर स्थित छत्री जैन मंदिर से मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चोरों ने अष्टधातु से बनीं दो मूर्तियां चोरी कर लीं। वारदात का राजफाश सुबह छह बजे तब हुआ जब माली (चौकीदार) ने मंदिर खोला। सूचना मिलते कलेक्टर-एसपी सहित पूरा पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रात दो से तीन बजे के बीच तीन चोरों ने सुभाष मार्केट की छत के सहारे मंदिर के पुराने गेट को फांदकर मंदिर में प्रवेश किया। मंदिर की शटर, गुल्लक ताले तोड़कर वहां रखीं नौ इंच ऊंचाई की अष्टधातु से बनी भगवान आदिनाथ और भगवान शांतिनाथ की करीब नौ से 10 किलो वजन की मूर्तियां चोरी कर लीं। मूर्तियां वर्ष 2008 की बताई गई हैं।
चोर मंदिर के पिछले दरवाजे से सावरकर पार्क से होते हुए फरार हो गए। पुलिस का अनुमान है कि चोरी से पहले चोरों ने रेकी की है। गुल्लक में कितनी रकम थी, इसका पता नहीं, लेकिन नवंबर में खोले जाने के कारण बहुत अधिक रकम नहीं रही होगी। इसके अलावा एक मूर्ति का आभा मंडल भी चोर ले गए हैं, जबकि दूसरी मूर्ति का छोड़ गए। माना जा रहा है कि चोर मूर्तियों को सोने की समझ कर अपने साथ ले गए हैं जबकि चांदी के सिंहासनों को मौके पर ही छोड़ गए।