भौंती थाना पुलिस द्वारा अवैध शराव के विरुद्ध बडी कार्यवाही करते हुए 06 पेटी देशी प्लेन, 08 पेटी बीयर, कुल 150 लीटर शराब कीमती 68400/-रु की जप्त कर आरोपी राकेश लोधी को गिरफ्तार किया।

भौंती थाना पुलिस द्वारा अवैध शराव के विरुद्ध बडी कार्यवाही करते हुए 06 पेटी देशी प्लेन, 08 पेटी बीयर, कुल 150 लीटर शराब कीमती 68400/-रु की जप्त कर आरोपी राकेश लोधी को गिरफ्तार किया।


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमनसिंह राठौड एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में जिले में अवैध शराव बनाने एवं विक्रय करने बालों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड अभियान के तहत एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भौंती निरीक्षक मनोज राजपूत को अवैध शराब पकडने के निर्देश दिये गये थे जिसके तारतम्य में आज थाना भौती पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान अवैध देशी शराव एवं बीयर की 14 पेटी जप्त करने में सफलता मिली। आज रात्रि गश्त कस्बा भौंती में मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि महोबा रोड धर्मकांटे पर राकेश लोधी अवैध रूप से शराब की पेटियो को कही ले जाने के लिये अपने मकान के सामने खडा हुआ है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के महोबा रोड धर्मकांटे के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति खडा हुआ दिखा जो अपने पास जमीन पर शराब की पेटिया कही ले जाने हेतु रखे हुये था जिसे साथ लिये फोर्स व साक्षी विनोद लोधी एवं आरक्षक 98 ब्रजराज को दिखाया तो उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर अपने घर के दरवाजे से अंदर घुसकर अंधेरे होने का लाभ लेकर मौके से भाग गया आसपास के लोगो से भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उन्होने दबी जुबान से डरते हुये भागने वाले व्यक्ति का नाम राकेश पुत्र तिज्जूराम लोधी नि. महोबा रोड भौती का होना पता चला आरोपी द्वारा रखी हुई मौके पर मिली शराब 06 पेटी देशी मदिरा प्लेन की भरी हुयी प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल 300 क्वाटर, 06 पेटी ब्लेक फोर्ट बीयर की भरी हुई प्रत्येक पेटी में 24-24 केन कुल 144 केन, 02 पेटी बोल्ट बीयर की भरी हुई प्रत्येक पेटी में 24-24 केन कुल 48 केन, कुल 150 लीटर कीमती करीब 68400/- रूपये की अवैध होने पर समक्ष पंचान शराब जप्त कर पंचनामा जप्ती तैयार किया गया तथा मौके की समस्त कार्यवाही ई साक्ष्य एप्स के माध्यम से की गई है। उपरोक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 158/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपी को तत्परता से गिरफ्तार किया गया जिसको जेआर पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।

सराहनीय कार्यवाहीः- निरीक्षक मनोज राजपूत, उनि. रामनिवास शर्मा, सउनि. जितेन्द्र सिंह जाट, प्रआर.398 रामप्रवेश शर्मा, प्रआर. 224 राजेश शर्मा, आर. 688 आलोक जैन, आर. 578 ब्रजेश राणा, आर.98 ब्रजराजसिंह, आर. 467 कुलदीप मांझी, आर.368 कमल मांझी की विशेष भूमिका रही।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url