थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 साल के बालक को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।
थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 साल के बालक को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया।
विनोद यादव थाना प्रभारी गोपालपुर को हमराह फोर्स के ईलाका भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि ग्राम खटका से 03 साल का बालक जोकि ग्राम ग्वालिया तहसील नरवर जिला शिवपुरी का रहने वाला है अपने माता-पिता के साथ ग्राम खटका में गमी में आया हुआ था अपने माता-पिता से बिछड कर गुम हो गया है। उक्त सूचना पर उनि विनोद यादव एवं हमराह फोर्स द्वारा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आस-पास क्षेत्र में उक्त बालक को काफी मेहनत से ढूंढते हुए ग्राम अहिल्यापुर तिराहे से दस्तयाब कर उसके माता-पिता को सकुशल सौंपा गया।
सराहनीय योगदान- उपरोक्त कार्यवाही में उनि विनोद यादव थाना प्रभारी गोपालपुर, सउनि श्यामलाल खरगे एवं आर0 1006 छक्कोराम कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा।