थाना फिजीकल पुलिस व्दारा अपराध क्रमांक 133/25 मे चोरी गई मोटर साईकल के साथ तीन अन्य चोरी की मोटर साईकलें कीमती 2 लाख रु. की बरामद कर आरोपी अरविंद रावत को गिरफ्तार किया ।

थाना फिजीकल पुलिस व्दारा अपराध क्रमांक 133/25 मे चोरी गई मोटर साईकल के साथ तीन अन्य चोरी की मोटर साईकलें कीमती 2 लाख रु. की बरामद कर आरोपी अरविंद रावत को गिरफ्तार किया ।

फरियादी जाग्रत गोस्वामी पुत्र देवेन्द्र गिरी गोस्वामी व्दारा सिध्देश्वर मेला ग्राउण्ड शिवपुरी से अपनी मो.सा. चोरी की रिपोर्ट थाना फिजीकल पर दर्ज कराई थी । जिस पर से थाना थाना फिजीकल पर अपराध क्र. 133/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिह राठोड जी के व्दारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध शराब, अपराध नियंत्रण करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले, श्रीमान सी एस पी महोदय शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी फिजीकल नवीन यादव एव उनकी टीम व्दारा


चैंकिंग करबला तरफ के पास एक व्यक्ति को रोककर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अरविन्द पुत्र खच्चू राम रावत उम्र 32 साल नि. ग्राम देहरोद थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी का होना बताया उससे मोटरसाईकिल के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने अपने साथ की मोटरसाईकिल के संबंध में कोई दस्ताबेज नहीं होना बताया तथा उसने साथ में ली हुई मोटरसाईकिल क्र.MP33MZ7867 को दिनांक 12.05.25 को रात को सिद्धेश्वर मेला ग्राउण्ड के सामने गली में से चोरी करना बताया। बाद आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके व्दारा अपने मेमोरेण्डम में उक्त मोटरसाईकिल के अतिरिक्त पूर्व में भी तीन अलग अलग स्थानो से तीन मोटरसाईकिलें चोरी करना बताया तथा उक्त तीनों मोटरसाईकिलों को बाजाघर के पास में बने खण्डहर में छुपाकर रखना बताया बाद आरोपी से तीन मोटरसाईकिलें जिनमें काले रंग की बिना नंबर की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल जिसका चैचिस नं. MBLHAC022K9D27875, काले रंग की बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस जिसका चैचिस नं. MBLHARO74JHD5018 एवं लाल रंग की बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्रो जिसका चैचिस नं. MBLHA10APD9H0008 है को आरोपी अरविन्द रावत से समक्ष पंचान धारा 303 (2) बीएनएस 35 (1) (E), 106 बीएनएसएस के विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया। बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक निरोध में भेजा गया।

जप्त मसरुका का विवरण-1. MP33MZ7867, (2) एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल जिसका चैचिस नं. MBLHAC022K9D27875 (3) काले रंग की बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस जिसका चैचिस नं. MBLHARO74JHD5018 (4). लाल रंग की बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्रो जिसका चैचिस नं.

MBLHA10APD9H0008 कीमती करीब 2 लाख रुपये

सराहनीय भूमिकाः निरीक्षक नवीन यादव, सउनि हरीश सोलंकी, प्रआर 22 अंकित सिह, प्रआर 299 अमित कुमार, आर 518 हरिओम रावत, आर 755 पुष्पेन्द्र रावत, सैनिक 288 रिन्कू बाथम।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url