कोतवाली थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपराध क्रमांक 224/25 मे नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया ।

कोतवाली थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपराध क्रमांक 224/25 मे नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया ।


फरियादी उम्र 45 साल निवासी नई पानी की टंकी के पास ठकुरपुरा शिवपुरी ने अपनी लडकी उम्र 16 साल के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट थाने पर की थी बालिका के नावालिग होने के कारण थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 224/25 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीवद्ध किया गया मामले की अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा टीम बनायी गयी अपहृता नावालिग बालिका की तलास पतारसी हेतु टीम गठित कर रवाना की गई जो बालिका के संबंध लगातार तलाश की जाकर बालिका को दिनांक 24.05.25 को थाना उपस्थित आने से दस्तयाब किया गया जो अपराध के संबंध में अन्य कार्यवाही जारी है ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता बालिका की दस्तयावी की गई।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड,, उनि. पूजा घुरैया, प्रआर. 562 जानकीलाल, प्रआर0 792 रविन्द्र सिनोरिया, प्रआर. 649 प्रमोद वर्मा की विशेष भूमिका रही।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url