बम्हारी थाना पुलिस द्वारा अप.क्र.13/25 में नाबालिग अपहृत को ऑपरेशन मुस्कान के तहत 03 दिवस के अंदर सुरक्षित दस्तयाब किया ।
बम्हारी थाना पुलिस द्वारा अप.क्र.13/25 में नाबालिग अपहृत को ऑपरेशन मुस्कान के तहत 03 दिवस के अंदर सुरक्षित दस्तयाब किया ।
फरियादी ने अपनी नाबालिग बेटी को किसी व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट थाना बम्हारी पर की थी । फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र.13/25 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत मामले को गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले एवं श्रीमान सीएसपी महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना बम्हारी के अपराध क्रमांक 13/25 धारा 137 (2) बीएनएस में अपहृता बालिका को टीम बनाकर तत्काल दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
विवेचना के दौरान अपहृत बालिका की पतारसी की गई, ऑपरेशन मुस्कान के तहत दिनांक 24/05/2025 को 14 साल की अपहृत बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया गया ।
सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी परि.उनि.धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर , आर.139 भूरी सिंह , आर.869 विजय शर्मा, आर.382 श्याम शर्मा , आर.677 दशरथ सिंह , आर.873 अनिल राठौर, आर.चालक 932 प्रेमशंकर की सराहनीय भूमिका रही ।