कोतवाली पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 06 बसों पर की चालानी कार्यवाही ।



कोतवाली पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 06 बसों पर की चालानी कार्यवाही ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिह राठौड द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृण बनाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिह राठौड द्वारा आज दिनांक 25.05-25 को टीम बनाकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन व वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही हेतु रवाना की गई जो टीम द्वारा कठमई तिराहा पर बसों की चैकिंग की गई जिसमें 03 बसों में फर्स्ट एड किट न होने से धारा 176/177 मोटर व्हीकल एक्ट एवं 03 बसों में अग्नि शमन यंत्र न पाये जाने से धारा 180/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुये कुल 3000/रु शमन शुल्क बसूला गया। एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु वाहन चालकों को समझाइस दी गई।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, सउनि आविद खांन, प्रआर0 792 रविन्द्र सिनोरिया, प्रआर0 335 महेश भास्कर, प्रआर0 790 देवेन्द्र पाराशर, आर 206 भूपेन्द्र यादव की विशेष भूमिका रही।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url