थाना बदरवास पुलिस ने चाचा की हत्या करने वाले आरोपियों को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
थाना बदरवास पुलिस ने चाचा की हत्या करने वाले आरोपियों को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
जामसिंह पटेलिया पुत्र सुखराम पटेलिया उम्र 50 साल निवासी ग्राम भरका चितारा ने रिपोर्ट की थी कि मेरी व मेरे लडके मूलचन्द पटेलिया, शंकर पटेलिया की आरोपीगण पन्ना पटेलिया, कन्हैया पटेलिया, सुनील पटेलिया, मनोज पटेलिया ने मारपीट की जिस पर पुलिस थाना बदरवास ने अपराध पंजीबद्ध कर घायलों को ईलाज हेतु अस्पताल बदरवास में भर्ती कराया गया। मजरूब जामसिंह पटेलिया की सिर में चोट के कारण मृत्यु हो जाने से प्रकरण में हत्या की धारा इजाफा की गई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा प्रकरण की गम्भीरता से लेते हुए स्वंय मॉनिटिरिंग कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये। उक्त निर्देशों के पालन मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में तथा एसडीओपी महोदय कोलारस श्री विजय यादव के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित की गई ।
थाना प्रभारी बदरवास द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए टीम के साथ आरोपीगण पन्ना पटेलिया पुत्र झीतरा पटेलिया उम्र 35 साल, कन्हैया पुत्र झीतरा पटेलिया उम्र 42 साल , सुनील पुत्र कन्हैया पटेलिया उम्र 21 साल निवासीगण भरका चितारा एवं मुनेश उर्फ मनोज पटेलिया उम्र 24 साल निवासी भैंसाटोरी थाना बमौरी जिला गुना को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इनकी रही भूमिका- निरीक्षक निरी.विकास यादव, सउनि जगदीश पारासर, सउनि गोपाल बाबू , प्रआर. सुरेन्द्र राय, प्रआर. शैतानसिंह भील, प्रआर.सीताराम मीना, आर.दीपक शर्मा, आर. बृजेश भील ,आर.सुनील, आर.नेपालसिंह भील,आर. रामसिंह पटेलिया,आर.निर्मल बारेला, आर.चालक दीनू रघुवंशी की विशेष भूमिका रही ।