थाना देहात पुलिस द्वारा अपराध क्र. 111/25 मे आरोपी दामू गुर्जर की एफएसएल रिपोर्ट आने पर जमानत निरस्त कराई गई
थाना देहात पुलिस द्वारा अपराध क्र. 111/25 मे आरोपी दामू गुर्जर की एफएसएल रिपोर्ट आने पर जमानत निरस्त कराई गई
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा चलाये जा रहे जमानत निरस्तीकरण अभियान के तहत कार्यवाही में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं कोर्ट मुन्शी द्वारा थाना देहात के अपराध क्र. 111/25 धारा 49क, 34(1) आबकारी एक्ट में अभियुक्त दामू गुर्जर को माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ आदेश क्र. एमसीआरसी क्र. 15891/25 में जमानत इस शर्त पर स्वीकार की गई कि अगर प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो आरोपी की जमानत स्वयं निरस्त हो जायेगी अतः प्रकरण में एफएसएल रिपोर्ट में जप्त सुदा मदिरा मानवीय सेवन हेतु अनूपयुक्त पाई गई इस कारण आज श्रीमान जितेन्द्र मेहर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शिवपुरी द्वारा अभियुक्त की जमानत निरस्त की गई।
सराहनीय भूमिका - निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, आर.387 भरत मीणा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।