रेंजर सिकरवार के पदभार संभालने के बाद से ही वन माफियाओं में दहशत, निरन्तर कार्रवाईयां जारी, सतनवाड़ा रेंज में अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगा अंकुश

 

रेंजर सिकरवार के पदभार संभालने के बाद से ही वन माफियाओं में दहशत, निरन्तर कार्रवाईयां जारी, सतनवाड़ा रेंज में अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगा अंकुश                                     वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वन माफियाओं को दिया कड़ा संदेश, एक वन्य शिकारी सहित ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े





शिवपुरी।
 सतनबाड़ा क्षेत्रांतर्गत आने वाली वन सीमा में अवैध रूप से प्रवेश कर उत्खनन और परिवहनकर्ता ही नहीं, बल्कि वन्य जीवों का शिकार करने वाले शिकारियों के विरूद्ध वन मण्डल शिवपुरी के वरिष्ठ अधिकारी वन संरक्षक आदर्श श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वन मण्डलाधिकारी सुधांशु यादव, उप वन मण्डलाधिकारी ए.प्रभंजन रेड्डी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्राधिकारी माधव सिंह सिकरवार के द्वारा एक माह में अनेकों वन सीमा में होने वाली कार्यवाहियों को ना केवल रोका गया बल्कि पत्थर, फर्सी, बजरी, और वन्य जीवों का शिकार करने वाले शिकारी को भी दबोचा गया। इसके साथ ही इस तरह की कार्यवाहियां आगे भी लगातार जारी रहेगी। 

सतनबाड़ा अंतर्गत आने वाली वन सीमा के वन परिक्षेत्राधिकारी माधव सिंह सिकरवार के द्वारा पदभार ग्रहण करने के साथ ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में वन सीमा में होने वाले वन अपराधों को रोकने को लेकर उचित कदम उठाए गए और कड़ी कार्यवाहियां की गई। जिसमें ग्राम टुकी में अवैध से खैर की लकड़ी से भरा ट्रेक्टर मय ट्रॉली के पकड़ा, इसके अलावा करीब एक सप्ताह का करैरा वन क्षेत्र का प्रभार मिलने पर भी वन सीमा से रेत का परिवहन कर रहे डम्फर क्रं.यूपी 75 एम6491 को पकड़कर जब्त किया गया, अवैध उत्खनन में प्रयुक्त करीब 60 से 70 हजार रूपये के औजारों को बरामद कर जब्ती में लिया गया, एक बिना नंबर का फार्म ट्रक एवं महेन्द्रा ट्रैक्टर को मय ट्रॉली जो वन सीमा से पत्थर खण्डे का परिवहन कर रहे थे को पकड़ा और जब्त किया गया, इसके साथ ही बैलगाड़ी जिसमें वन सीमा से लकड़ी की कटाई कर परिहवन किया जा रहा था को भी जब्त किया गया, वन सीमा में ही वनों को क्षति पहुंचाने वाले एक बिना नंबर के मैसी कंपनी के ट्रैक्टर ट्रॅाली को पकड़ा और जब्त किया। मड़ीखेड़ा घाटी पर भी एक बिना नंबर का महिन्द्रा ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध रूप से परिवहन कर रही थी को पकड़ा गया और कार्यवाही की। इसके अलावान सतनबाड़ा वन सीमा में जंगली जानवरों के रूप में खरगोश का शिकार करने वाले शिकारी मोंगिया को पकड़ा गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस तरह करीब एक माह में ही लगातार सतनबाड़ा वन सीमा क्षेत्र में होने वाले अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन व मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्राधिकारी माधव सिंह सिकरवार के द्वारा कार्यवाही की गई और इस तरह की कार्यवाहियां आगे भी जिले के विभिन्न वन परिक्षेत्रों में भी जारी रहेगी, साथ ही वन परिक्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों को लेकर वन माफियों को इन कार्यवाहियों के माध्यम से संदेश दिया है कि वह सतनबाड़ा ही नहीं बल्कि शिवपुरी जिले की किसी भी वन सीमा में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि ना करें अन्यथा इसी तरह की कार्यवाही कर संबंधित को कड़ा संदेश दिया जाएगा। 

भानगढ़ अवैध कटाई को लेकर की कार्यवाही, एक बाइक सहित ट्रैक्टर किया जब्त

इसी क्रम में गत दिवस वन परिक्षेत्र सतनबाड़ा के अंतर्गत बीट भानगढ़ के कक्ष क्रं.पी.एफ.894 में भी अवैध कटाई की सूचना मिली थी जिस पर इस सूचना के मिलते ही वन वृत्त शिवपुरी के संरक्षक आदर्श श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वन मण्डलाधिकारी सुधांशु यादव व उप वनमण्डलाधिकारी ए.प्रभंजन रेड्डी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्राधिकारी सतनबाड़ा माधव सिंह सिकरवार के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देशों के तहत कार्यवाही की जिसमें वन अमले द्वारा सब रेंज सुभाषपुरना की बीट भानगढ़ में वृक्षों की अवैध कटाई में एक बाईक बजाज सीटी 100 वाहन क्रं.एमपी 07 एम एक्स 8863 एवं एक कटर मशीन(पेट्रोल चलित) को जब्त किया गया तत्पश्चात बीट में भ्रमण के दौरान कक्ष क्रं.पी.892,894 की सीमा पर एक ट्रैक्टर न्यू हॉलैण्ड 50एचपी नीले रंग का मय सूपा सहित वन क्षेत्र में अतिक्रमण हेतु सफाई कार्य के दौरान जब्त किया गया और वन अपराध प्र.क्रं.818/08 दिनांक 28.05.2025 एवं 819/09 दिनांक 28.05.2025 दर्ज किए गए। इसके साथ ही अतिक्रमित वन भूमि एवं वन भूमि पर अतिक्रमण के नए प्रयासों को क्रमबद्ध तरीके से हटाकर वृक्षारोपण हेतु प्रस्तावित आगाकी कार्यवाही करने की योजना तैयार की गई।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url