थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा षडयंत्र रचकर छलपूर्वक फर्जी तरीके से जमीन का अनुबंध पत्र तैयार करने वाले 03 आरोपीयों को गिरफ्तार किया ।
थाना गोपालपुर पुलिस द्वारा षडयंत्र रचकर छलपूर्वक फर्जी तरीके से जमीन का अनुबंध पत्र तैयार करने वाले 03 आरोपीयों को गिरफ्तार किया ।
आवेदक श्रीलाल धाकड पिता नेतराम धाकड (किरार) नि. ग्राम गोपालपुर जिला शिवपुरी द्वारा आवेदन दिया कि इसकी ग्राम गोपालपुर में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 06,61,70,73,74,114,169 कुल 06 बीघा 01 बीस्वा जमीन का षडयंत्र रचकर व छलपूर्वक अनुबंध करा दिया गया है। आवेदक के आवेदन पत्र जांच से पाया गया कि आरोपी 1. माखन वर्मा पिता मांगीलाल वर्मा नि. ग्राम रातिकिरार थाना सिरसौद हाल निवासी गायत्री कालोनी शिवपुरी एवं अन्य व्यक्ति ने उक्त भूमि का अनुबंधग्रहता सलीम खान पिता हसन खान नि. रोशनी घर ग्वालियर को फर्जी अनुबंध पत्र कराकर रुपए ले लिए थे आवेदन जांच पर से उक्त आरोपीगण के विरूद्ध थाना गोपालपुर पर अप.क्र. 24/25 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री अमनसिंह राठौड (भा.पु.से.) द्वारा उक्त अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तारतम्य में श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में एवं इंचार्ज अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पोहरी श्री संजय चुतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में उनि विनोद यादव थाना प्रभारी थाना गोपालपुर एवं टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते उक्त अपराध में संलिप्त आरोपीगण 1. माखन वर्मा पिता मांगीलाल वर्मा उम्र 39 साल नि. ग्राम रातिकिरार थाना सिरसौद जिला शिवपुरी, 2. सुघर सिंह रावत पिता गुलाब रावत उम्र 45 साल नि0 ग्राम चिरौली थाना सिरसौद जिला शिवपुरी एवं 3. जितेन्द्र उर्फ जीतु पिता मनीराम धाकड उम्र 22 साल नि. ग्राम सतनवाडा खुर्द थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय पेश कर जेल दाखिल किया गया।
सराहनीय योगदान- उपरोक्त कार्यवाही में उनि विनोद यादव थाना प्रभारी गोपालपुर, स.उपनिरी. राधा कृष्ण बंजारा, प्रधान आरक्षक चालक दिलीप ओझा, आरक्षक आशीष राजपूत, आरक्षक तरुण, आरक्षक छक्कू राम कुशवाहा, आरक्षक राहुल जाट का सराहनीय योगदान रहा।