थाना करैरा पुलिस द्वारा 08 बर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी परमाल उर्फ वरई आहिरवार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।


थाना करैरा पुलिस द्वारा 08 बर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी परमाल उर्फ वरई आहिरवार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले में स्थाई/गिरफ्तारी वारन्ट तामीली के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री शिवनारायण मुकाती जी के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस द्वारा सूचना पर  माननीय न्यायालय जेएमएफसी महोदय करैरा के प्रकरण क्रमांक 34/19 धारा 379 भादवि, प्रकरण क्रमांक 664/18 धारा 379 भादवि प्रकरण क्रमांक 13/19 धारा 34 (2). म.प्र. आबकारी एक्ट, 3/181,146/196 एम.व्ही.एक्ट में स्थाई गिरफ्तारी वारंटी परमाल उर्फ वरई पुत्र निर्भय आहिरवार निवासी ग्राम सिरसौना थाना करैरा जिला शिवपुरी को ग्राम सिरसौना थाना करैरा जिला शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया। वारंटी को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है।

सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री विनोद छावई, सउनि चरन सिहं, आर 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url