पोहरी थाना पुलिस द्वारा अप.क्र. 162/25 मे बलात्कार के आरोपी रामकिशन बाथम को 12 घण्टों के भीतर गिरफ्तार किया ।


पोहरी थाना पुलिस द्वारा अप.क्र. 162/25 मे बलात्कार के आरोपी रामकिशन बाथम को 12 घण्टों के भीतर गिरफ्तार किया ।

 रामकिशन पुत्र फूल सिंह बाथम उम्र 23 साल निवासी ग्राम सालोदा थाना पोहरी के खिलाफ थाना पोहरी पर अप.क्र. 162/25 धारा 65(1) बी.एन.एस 5/6 पाँक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौङ एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पोहरी श्री संजय चतुर्वेदी  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पोहरी निरी. रजनी सिंह चौहान के द्वारा एक टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर से प्रकरण के आरोपी रामकिशन पुत्र फूल सिंह बाथम उम्र 23 साल निवासी ग्राम सालोदा थाना पोहरी को उसके घर से घेराबंदी कर पकङा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया । 

इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रजनी सिंह चौहान, सउनि प्रकाश सिंह बुनकर प्रआर 630 राजीव छारी आर 813 सदन भिलाला आर 334 राघवेन्द यादव आर 1048 कुलदीप आर 1134 अरविन्द आर 1098 सियाराम की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url