थाना दिनारा पुलिस द्वारा अपराध की नियत से घूम रहे आरोपी प्रदीप यादव के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउंड किया जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया

थाना दिनारा पुलिस द्वारा अपराध की नियत से घूम रहे आरोपी  प्रदीप यादव के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउंड किया जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया 


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड जी एंव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले जी तथा एसडीओपी महोदय अनुभाग करैरा श्री शिवनारायण मुकाती जी के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे अवैध हथियार, अवैध शराब एवं स्थाई एवं गिरफ्तारी वारण्टियों की धरपकड हेतु अभियान के पालन में  बरकुंआ तिराहा शिवपुरी झांसी हाईवे रोड पर से अवैध रूप से लिये हुये कोई बारदात करने की नियत आरोपी प्रदीप पुत्र चतुर सिंह यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम बरकुंआ थाना दिनारा के कब्जे से एक 315 बोर के देशी कट्टा मय 01 जिंदा को जप्त किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी, प्रआर दीपक उपाध्याय, प्र.आर.498 अशोक तिवारी, आर मनोज यादव, आरक्षक रामअवतार, आरक्षक बलवीर बघेल की सहानीय भूमिका रही।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url