दतिया और कटनी के एसपी को हटाया, चंबल आईजी, डीआईजी को भी हटाया, सीएम बोले -इनका व्यवहार लोकसेवा में खेदजनक

 

Newsमप्र छत्तीसगढ

भोपाल. दतिया एसपी वीरेन्द्रकुमार मिश्रा, कटनी एसपी अभिजीत रंजन, चम्बल रेंज के आईजी सुशांत सक्सेना और डीआईजी कुमार सौरभ को हटा दिया गया है। स्वयं सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर इन अधिकारियों को हटाये जाने की जानकारी दी है।
10 आईपीएस अधिकारी इधर-उधर
गृह विभाग ने रविवार की रात में इन 4 अधिकारियों के साथ ही कुल 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर इधर-उधर कर दिये गये है। इसमें मंत्री विजय शाह के बयान के मामले की जांच के लिये बनाई गयी एसआईटी टीम के मुखिया प्रमोद वर्मा का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।
कटनी एसपी और दतिया पर इसलिये हुई कार्यवाही
सीएसपी के साथ प्रेम प्रसंग की खबरों के बाद लगातार विवाद सामने आने पर कटनी के एसपी अभिजीत रंजन को हटाया गया है। वहीं शनिवार को दतिया एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में व्यवस्थाओं के दौरान एसपी और आईजी, डीआईजी की आपस में बहस हो गयी थी। भाजपा कार्यकर्त्ताओं और पब्लिक के सामने हुए विवाद की जानकारी सीएम तक पहुंची इस पर सीएम ने संज्ञान लेते हुए तीनों अधिकारियों को हटा दिया है।
अभिनव विश्वकर्मा कटनी और सूरज वर्मा दतिया के नए एसपी
कटनी एसपी अभिजीत रंजन और दतिया एसपी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा दोनों को एआईजी के रूप में पुलिस मुख्यालय, भोपाल में अटैच किया गया है। डीसीपी इंदौर अभिनव विश्वकर्मा को कटनी का नया एसपी बनाया गया है। जबकि सूरज वर्मा, सेनानी प्रथम वाहिनी, इंदौर को दतिया का नया एसपी बनाया गया है। आईजी चंबल सुशान्त कुमार सक्सेना और डीआईजी चंबल कुमार सौरभ को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। सुशांत कुमार सक्सेना की जगह सचिन कुमार अतुलकर, आईजी, छिंदवाड़ा को चंबल का नया आईजी बनाया गया है। जबकि कुमार सौरभ की जगह डीआईजी सागर सुनील कुमार जैन को चंबल का नया डीआईजी बनाया गया है। 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url