थाना बदरवास पुलिस व तहसील बदरवास टीम द्वारा सयुंक्त कार्यवाही करते हुये रेत (बजरी) का अवैध परिवहन करते हुये चार ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर कार्यवाही की है ।







थाना बदरवास पुलिस व तहसील बदरवास टीम द्वारा सयुंक्त कार्यवाही करते हुये रेत (बजरी) का अवैध परिवहन करते हुये चार ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर कार्यवाही की है ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध रेत माफिया, अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कोलारस श्री अवनीश शर्मा के मार्गदर्शन में आज  थाना प्रभारी बदरवास एवं तहसीलदार बदरवास द्वारा सयुंक्त रुप से अवैध रेत उतखनन व परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुऐ चार ट्रेक्टर ट्रालियों को रेत परिवहन करते हुए पकडा जिनमे एक पावरट्रेक ट्रेक्टर नीले रंग का कन्हैया ग्वाल निवासी बदरवास का, दूसरा फार्मट्रेक ट्रेक्टर नीले रंग का राहुल गुप्ता निवासी बदरवास का, तीसरा ट्रेक्टर स्वराज नीले रंग का कृष्णभान यादव निवासी दादूखेडी इन्दार का, चौथा ट्रेक्टर जाँनडीयर 5105 हरे रंग का आनन्द राजे निवासी बदरवास के ट्रेक्टर ट्रालियो को जप्त कर थाना बदरवास पर सुरक्षार्थ रखे गये।

इनकी रही सरायनीय भूमिका निरी. विकास यादव, सउनि राकेश शिवहरे सउनि गोपाल बाबू प्रआर 270 रघुवीर सिह प्रआर 643 शैतान सिह भील, आर 893 सुनील रघुवंशी आर 789 बृजेश कुमार भील आर 810 निर्मल बारेला, आर 779 नेपाल भील सैनिक 21 वेद प्रकाश ।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url