बैराड पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 162/25 मे नाबालिक अपह्रता बालिका को पाँच दिन मे सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को दास्तयाब किया।

बैराड पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 162/25 मे नाबालिक अपह्रता बालिका को पाँच दिन मे सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को दास्तयाब किया।

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश स्तर पर जारी ऑपरेशन मुस्कान" के तहत गुम नाबालिक बालक बालिकाओ की दस्याताव करनें सम्बध मे अभियान चलाया जा रहा है।

थाना बैराड मे फरियादी उम्र 45 साल निवासी वार्ड न 06 बैराड नें उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरी नाबलिक लडकी उम्र करीबन 16 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर लें गया की रिपोर्ट पर थाना बैराड पर अपराध क्रमांक 162/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिह राठौड द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालिका का दस्तयाब करने हेतु निर्देश दिये गये। श्रीमान अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बैराड रविशंकर कौशल द्वारा प्रकरण मे अपहृता की तलाश हेतु काफी प्रयास किये जा रहे थे अपह्रता की तलाश मे पुलिस द्वारा कड़ी से कडी जोडते हुये अपहृता बालिका को पाँच दिन मे दस्तयाब किया गया।

सराहनीय कार्यवाही निरी रविशंकर कौशल, उनि सीमा धाकड, प्र.आर.934 जगेश सिह सिकरवार आर.960 अरूण जादौन, म.आर. 1068 वैशाली श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url