कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बदमाश प्रभात रावत के द्वारा घटित अपराधों के मद्देनजर एनएसए प्रकरण तैयार कर तड़ीपार घोषित किया।
कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बदमाश प्रभात रावत के द्वारा घटित अपराधों के मद्देनजर एनएसए प्रकरण तैयार कर तड़ीपार घोषित किया।
थाना कोतवाली क्षेत्र का बदमाश प्रभात रावत पुत्र करन सिंह रावत उम्र 32 साल नि0 सिंहनिवास शिवपुरी जिस पर पूर्व से थाना कोतवाली पर लूट, बलवा, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखना एवं अडीबाजी करना जैसे गंभीर अपराध दर्ज थे आरोपी प्रभात रावत के द्वारा वर्ष 2008 से वर्ष 2025 तक करीब 14 अपराध घटित किये थे, जिसमें आरोपी प्रभात रावत के द्वारा धारा 307 एवं अन्य गंभीर अपराध घटित किये गये है, जो क्षेत्र में आतंक का प्रयाय बन चुका था जिसके व्दारा दिनांक 07.12.25 को पोहरी विधायक श्री कैलाश कुशवाह को मोबाइल पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी थी जिस पर से पृथक से अपराध पंबीबध्द किया गया था जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। उक्त बदमाश पर कठोर कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा आदेशित किया गया था जिसके पालन में आरोपी प्रभात रावत के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आरोपी प्रभात रावत का एनएसए प्रकरण तैयार कर कलेक्टर महोदय शिवपुरी के आदेशानुसार एनएसए का वारंट आरोपी प्रभात रावत के खिलाफ पारित किया गया जिसकी तामीली करायी जा चुकी है। आरोपी प्रभात रावत वर्तमान में पुलिस के व्दारा पूर्व के अपराधों में जमानत याचिका निरस्त कराकर जेल में निरुध्द है। राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत आरोपी राज्य में रहते हुये कोई और गंभीर अपराध घटित न करे इसलिए आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में जेल में निरुध्द रखा जाता है ।
सराहनीय भूमिकाः. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड , उनि. सुमित शर्मा, उनि० आदित्य राजावत, सउनि (० महेन्द्र कुशवाह, प्र.आर. 618 अवधेश कुमार ,प्र.आर. 797 संतोष वैस, प्र.आर. 686 मनीष पचौरी, प्र.आ. 342 मोहन चौहान, आर0 831 बृजेश जादौन, आर0 767 अजीत राजावत, आर0 1032 अजय यादव, आर० शिवकुमार मीणा, आर० 631 अजय यादव, आर0. 676 कुलदीप चतुर्वेदी विशेष भूमिका रही।