कोलारस सीएचसी पर रोगियों को आक्सीजन उपलब्ध कराने 38 कंसलट्रेटर, 33 आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध

 कोलारस सीएचसी पर रोगियों को आक्सीजन उपलब्ध कराने 38 कंसलट्रेटर, 33 आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध

आक्सीजन प्लांट भी ठीक कराने के जारी किए गए स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में रोगियों को गंभीर स्थिति में आक्सीजन की आपूर्ति के लिए 38 कंसलट्रेटर तथा 33 आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता है। इसके अतिरिक्त कोविड के समय प्रारंभ आक्सीजन प्लांट में सुधार कराए जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी जानकारी में बताया कि एक दैनिक समाचार पत्र में 4 दिसम्बर 2025 को प्रकाशित समाचार 45 लाख रूपए का आक्सीजन प्लांट बंद, गंभीर मरीजों को करना पड रहा है रैफर पूर्ण रूपेण सत्य नही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस में गंभीर स्वास्थ्य समस्या से ग्रसित रोगियों को श्वसन समस्या आने पर जीवन रक्षा के लिए 38 कंसलट्रेटर तथा 33 आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता है। जिसका उपयोग चिकित्सकीय दल द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आक्सीजन प्लांट में तकनीकि समस्याओं को ठीक कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस द्वारा प्रदाय जानकारी के अनुसार किसी भी रोगी को आक्सीजन की अनुउपलब्धता के कारण रैफर नही किया गया है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url