स्वास्थ्य कर्मियों को दिया अंतरा और छाया का प्रशिक्षण
स्वास्थ्य कर्मियों को दिया अंतरा और छाया का प्रशिक्षण
शिवपुरी 4 दिसम्बर 2025।। दूर दराज के ग्रामीण क्षैत्रों में परिवार नियोजन की सेवाएं बढाने हेतु परिवार नियोजन के अस्थाई साधन अंतरा इंजेक्शन व छाया टेबलेट का प्रशिक्षण कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में रखा गया जिसमें आधा सैकडा सीएचओ, एएनएम तथा नर्सिंग आफीसर ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी जानकारी में बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा स्वाथ्य सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही महत्वपूर्ण कार्य जन संख्या स्थरीकरण के लिए योजना क्रियान्वयन का भी है। इसके तहत परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधन लक्ष्य दम्पतियों के चुनाव अनुसार शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। ऐसे ही दो अस्थाई साधन अंतरा इजेक्शन तथा छाया टेवलेट का उपयोग बढाए जाने हेतु आईपास संस्था के सहयोग से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आज कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें लगभग आधा सैकडा सीएचओ, एएनएम तथा नर्सिंग आफीसर ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण आईपास के संभागीय कोर्डिनेटर ज्ञानेन्द्र दुबे द्वारा दिया गया। उसके उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त कर्ता को प्रमाण पत्रों का वितरण जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ अनीता पाल, ज्ञानेन्द्र दुबे एवं जिला मीडिया अधिकारी अखिलेश शर्मा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागियों को लक्ष्य दम्पतियों की काउंसलिंग के साथ छाया एवं अंतरा का उपयोग बढाने के निर्देश प्रदान किए गए। जिसकी समीक्षा आगामी बैठक के दौरान की जावेगी।



