थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने बालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिन्दा राउण्ड व एक मोटर साइकिल जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने बालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिन्दा राउण्ड व एक मोटर साइकिल जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा सम्पूर्ण जिले में अवैध गतिविधियों मे संलिप्त अपराधियों, अवैध हथियार रखने व बैचने बालों के खिलाफ अभियान स्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। पुलिस अधीक्षक के उक्त निर्देशों के पालन मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पोहरी श्री आनन्द राय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 03.12.2025 को थाना गोवर्धन द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा वह जिंदा राउंड जप्त किए।
शिवपुरी पुलिस द्वारा जिले में शांति व्यवस्था स्थापित करने एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे थाना गोवर्धन द्वारा मुखविर सूचना पर से ककरौआ तिराहे के आगे लखेरा होटल के पास से दो व्यक्तियों को पकड़कर उनके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा दो जिंदा राउण्ड एवं एक सफेद रंग की अपाचे मो.सा. क्र. एमपी 06 जेड ई 7529 कुल मसरुका 01 लाख 05 हजार रुपये का जप्त कर अपराध कायम किया गया।
सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में उनि राघवेन्द्र यादव, सउनि बीएस जादोन, आर. 752 शैलेन्द्र धाकड़, आर. 179 हुकुमसिंह रावत, आर. 411 मलखान गुर्जर, आर. 1076 रणजीत रावत, चालक आर. 24 अजीम खान का सराहनीय योगदान रहा।