कोतवाली पुलिस द्वारा मोटर साईकल चोरी के अपराध क्रमांक 519/2025 मे चोरी गयी मोटर साईकल कीमती 80000रु. रुपये को बरामद कर आरोपी अनिल व्यास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।

कोतवाली पुलिस द्वारा मोटर साईकल चोरी के अपराध क्रमांक 519/2025 मे  चोरी गयी मोटर साईकल कीमती 80000रु. रुपये को बरामद कर आरोपी अनिल व्यास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।


 फरियादी सुयश पुत्र महेश कुमार गुप्ता उम्र 20 साल नि0 कृष्णपुरम कालोनी शिवपुरी ने रिपोर्ट लेख करायी की उसकी मोटर साइकल पेशन प्रो क्रमांक एमपी33-एमएक्स-4396 घर के अन्दर खडी थी जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है जो थाना कोतवाली पर अप.क्र. 519/25 धारा 331(3),305 बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया जो गृहभेदन संबंधित घटना होने से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा आरोपी को शीघ्र ज्ञात कर एवं चोरी गयी मोटर सायकल को बरामद करने व आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड के आदेश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड थाना प्रभारी कोतवाली व्दारा अज्ञात आरोपी को ज्ञात करने व गिरफ्तार करने हेतु पृथक-पृथक टीमे तैयार की गयी एवं शहर के सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये गये जो मोटर सायकल चोरी के संबंध में जानकारी प्राप्त हुयी कि अनिल व्यास पुत्र सुरेश व्यास उम्र 35 साल नि0 राधारमन मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी व्दारा मोटर सायकल चोरी की गयी जिसके संबंध में लगातार तलाश पतारसी की जानकारी आज दिनांक 08.08.25 को आरोपी अनिल व्यास को गांधी पार्क के पास से पकडा गया एवं जिसके कब्जे से चोरी गयी मोटर सायकल पेशन प्रो क्रमांक एमपी 33-एमएक्स-4396 कीमती 80000रु. को जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड है एवं आरोपी के विरुध्द पूर्व में भी मारपीट करने अवैध हाथियार रखने व शराब बेचने के 06 अपराध दर्ज है।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, उनि० सुमित शर्मा, प्र.आर. 797 संतोष वैश्य, आर0 1032 अजय यादव, आर0 631 अजय यादव, आर0 शिवकुमार मीणा, आर०चालक बलराम सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url