थाना पिछोर पुलिस ने अपराध क्रमांक 393/25 मे पीङित्ता के साथ अंधविश्वास मे बच्चा होने का बंदेज करने के बहाने से बलात्कार करने वाले आरोपी को जिला जालौन (उ.प्र.) से गिरफ्तार किया ।

थाना पिछोर पुलिस ने अपराध क्रमांक 393/25 मे पीङित्ता के साथ अंधविश्वास मे बच्चा होने का बंदेज करने के बहाने से बलात्कार करने वाले



आरोपी को जिला जालौन (उ.प्र.) से गिरफ्तार किया ।


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में पिछोर थाना प्रभारी द्वारा अपराध क्रमांक 393/25 धारा 64(2) (एम), 331(2) बीएनएस में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दिनांक 08/08/2025 को रवाना की गई थी। उक्त टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये आरोपी ओमप्रकाश पुत्र धनीराम जाटव उम्र 55 साल निवासी ग्राम चचैडा थाना कौच जिला जालौन (उ.प्र.) को चौकी खेडा थाना कौंच जिला जालौन (उ.प्र.) से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सुदा आरोपी को आज दिनांक 09/08/2025 को जेआर पर माननीय न्यायालय पिछोर पेश किया गया ।

आर सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उनि संजय लोधी, प्र आर भगवती, प्र आर लक्ष्मीनारायण, आर 130 अंकित सिंह, आर. रामअवतार जितेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url