थाना करैरा पुलिस द्वारा अपराध की नियत से हथियार लिये घूम रहे आरोपी मायाशिव लोधी उर्फ राजू को 315 बोर देशी कट्टा एवं जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।
थाना करैरा पुलिस द्वारा अपराध की नियत से हथियार लिये घूम रहे आरोपी मायाशिव लोधी उर्फ राजू को 315 बोर देशी कट्टा एवं जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा अबैध शराब के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है जिसमें श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी महोदय श्री डॉ आयुष जाखङ के मार्गदर्शन मे कार्यवाही की जा रही है ।
अभियान के क्रम में थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एव उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है । थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर के वाहर ग्राम हाथरस में कट्टा लिये कोई बारदात करने की फिराक में खङा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान ग्राम हाथरस पहुंचे तो मुखबिर के बताये हुलिया का व्यक्ति देखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मायाशिव लोधी उर्फ राजू पुत्र सूरज सिह लोधी उम्र 35 साल नि० ग्राम हाथरस थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया। जिसकी जामा तलाशी लेने उसके बायी तरफ कमर में लोअर के नीचे एक 315 बोर का देशी कट्टा खुरसे मिला, कट्टे को कब्जे पुलिस लेकर चैक किया तो चेम्बर मे लोडेड हालत में एक जिंदा 315 बोर का राउण्ड मिला कट्टा एवं कारतूस रखने का बैध लायसेंस चाहा तो नही होना बताया यह कृत्य अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से कट्टा एवं कारतूस को जप्त किया गया आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 588/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
सराहनीय़ भूमिका – थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई ,सउनि शैलेन्द्र चौहान प्र0आर0 राजेन्द्र यादव,आर0 जितेन्द्र कुमार ,आर0 हरेन्द्र गुर्जर ,सुरन्द्र रावत थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।