सुभाषपुरा में रोटरी क्लब का कैंप सपन्न, 51 पेशेंट सर्जरी के लिए हुए चिन्हाकित



सुभाषपुरा में रोटरी क्लब का कैंप सपन्न, 51 पेशेंट सर्जरी के लिए हुए चिन्हाकित

शिवपुरी 25 दिसम्बर 2025।। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुभाषपुरा पर रोटरी क्लब इंटर नेशनल एवं श्रींमत माधव राव सिंधिया स्वास्थ्य मिशन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर सपन्न हुआ। शिविर में 200 ग्रामीण महिला पुरूषों से पंजीयन कराया। जिसमें जिले से पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सकों के परीक्षण के उपरांत 51 पेशेंट सर्जरी के लिए चिन्हाकित किए गए। 

भगवान श्री गणेश की अराधना कर रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपेश सांखला, इंजीनियर पवन जैन, डॉ. दिलीप जैन, डॉ. एसके वर्मा, दिलीप वैश्य, राजेश वर्मा, गोविंद गोयल, बीएमओ डॉ महेन्द्र धाकड, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य शिविर डॉ विनय पिप्पल, बीसीएम संतोष शर्मा ने विशेष स्क्रीनिंग कैंप का शुभारंभ किया। शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर से चिकित्सकीय दल सुभाष पुरा पहुंचा जिसमें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अनूप गर्ग, मेडीसिन विशेषज्ञ डॉ विवेक विमल, मेडीकल आफीसर डॉ. मोनिका मंगल, दंत रोग चिकित्सक डॉ. अंजली सिंधल, नेत्र सहायक आर.के. श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट हदेश सेंगर शम्मिलित थे । चिकित्सकीय दल ने 200 ग्रामीण महिला पुरूष एवं बच्चों का परीक्षण किया। जिसमें 48 रोगी मोतिया बिन्द से ग्रसित होकर आपरेशन के लिए चिन्हाकित किए गए। इसी प्रकार 04 रोगी पाइल्स सर्जरी हेतु, 03 हयरिंग इम्पयरमेंट, 01 जीभ का केंसर, 01 दांत की समस्या तथा 01 मानसिक समस्या से ग्रसित होकर उपचार के लिए चिन्हाकित किए गए।

Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url