मातृ तथा शिशु स्वास्थ्य को बेहत्तर बनाने मिलकर काम करें स्वास्थ्य एवं महिला विकास

 मातृ तथा शिशु स्वास्थ्य को बेहत्तर बनाने मिलकर काम करें स्वास्थ्य एवं महिला विकास विभाग

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सपन्न जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने स्वास्थ्य  और महिला बाल विकास विभाग में संचालित योजना एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए दोंनो विभाग मिलकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहत्तर बनाने के लिए मिलकर काम करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि नो होम डिलेवरी के संकल्प के साथ पूरे अमले को काम करना चाहिए। बैठक में पोषण आहर, एएनसी रजिस्ट्रेशन, सम्पूर्ण टीकाकरण, सीडीआर, एमडीआर, आरबीएसके, एनआरसी, एचवीएनसी, टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। 

कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आज दोपहर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता एवं सीईओ जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, डीपीओ धीरेन्द्र जादौन, सिविल सर्जन डॉ बीएल यादव की विशेष उपस्थिति में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सर्व प्रथम सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने निर्देशित किया की जेएसवाई एवं पीएसवाई में अब बजट की कोई समस्या नही है इसलिए समय पर भुगतान कर 500 दिवस एवं 300 दिवस की शिकायतों को पांच दिवस में संतुष्टि पूर्ण बंद करावें। जननी सुरक्षा योजना का भुगतान न होने में मैदानी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों जबावदेही तय करें। एएनसी पंजीयन में समग्र आईडी के कारण जो समस्या आ रही है उसकी गांव बार सूची पंचायत विभाग को सौंपकर समस्या का समाधान करावें। 4 एएनसी रजिस्ट्रेशन में कैररा, कोलारस, पोहरी, खनियाधांना एवं अर्बन शिवपुरी का कार्य निराशा जनक होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएचओ और मैदानी कर्मचारियों का व्यक्तिगत् रिव्यू किए जाने के निर्देश दिए। सीबर एनीमिया से ग्रसित महिलाओं लेकर स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग को साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि दोंनों विभाग का अच्छा समन्वय रहने से एनीमिया जैसी समस्या गर्भवती महिलाओं को होगी ही नही जो उनकी मृत्यु का एक बडा कारण होता है। इसी प्रकार पीआईएच में कोलारस व पिछोर, हाई रिस्क महिलाओं के चिन्हाकन में नरबर विकासखंड का कार्य कमजोर होने पर उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर रिव्यू कराने तथा एमडीआर की आडिट कराने कराने के निर्देश दिए । 

कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने एनआरसी में क्योर रेट कम होने पर जिला टीकाकरण अधिकारी को फील्ड में भ्रमण करने तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कोर्डिनेटर को नोटिस देने के निर्देश दिए। धात्री महिलाओं को पोषण आहर का वितरण पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सीडीपीओ को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर गर्भवती महिलाओं के अनुसार डेटा सुधार करने निर्देश दिए। इसी प्रकार आरबीएसके, मोबाइल मेडीकल यूनिट, क्षय कार्यक्रम  की समीक्षा कर ऐसे क्षैत्र जहां आशा कार्यकर्ता नही है वहां आंगनवाडी कार्यकर्ता को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आईडी बनाने निर्देशित किया तथा वीएमओ ऐसे क्षैत्रों का चिन्हाकन करें जहां पैरामेटर सबसे ज्यादा कमजोर हो वहां कार्य सुधार के लिए हर आवश्यक कार्यवाही करें।  बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने 100 एक्सरे प्रतिदिन प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था पर किए जाने हेतु निर्देश दिए।

Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url