गर्भवती महिलाओं व नवजात की जांच में लापरवाही बरतने पर 07 सीएचओ , 18 एएनएम एवं 16 आशा सुपरवाईजर विरूद्ध कार्यवाही के कलेक्टर शिवपुरी ने दिये निर्देश
गर्भवती महिलाओं व नवजात की जांच में लापरवाही बरतने पर 07 सीएचओ , 18 एएनएम एवं 16 आशा सुपरवाईजर विरूद्ध कार्यवाही के कलेक्टर शिवपुरी ने दिये निर्देश कलेक्टर शिवपुरी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा पिछोर एवं खनियाधाना विकासखण्ड में स्वास्थ्य , महिला बाल विकास एवं पंचायत विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक में शिशु मृत्युक, 70 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण , गर्भवती समग्र आईडी बनाने में लापरवाही बरतने वाले मैदानी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जिस पर अमल करते हुये आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा 106 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं जिसमें 16 आशा सुपरवाईजर, 18 एएनएम एवं 07 सीएचओ हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुये बताया कि गत दिवस पिछोर एवं खनियाधाना विकासखण्ड् में संयुक्त विभागीय समीक्षा बैठक में गर्भवती महिलाओं की समग्र अद्धतन कराने में रूचि न लेने वाली पिछोर की 06 एएनएम सुनीता पटेल, कुसुम भार्गव, कांता चिडार , रमा बरोलिया , उमा लोधी, हेमलता खत्री , खनियाधाना की 03 एएनएम सरोज खत्री, शांति टोप्पो , रचना लोधी , पिछोर की सीएचओ रिंकी कन्नोज , तथा 05 आशा सुपरवाईजर राधा गुप्ता , रीता वंशकार , सुनीता लोधी , अनीता लोधी , शशि यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया इसी प्रकार सर्वाधिक शिशु मृत्यु वाले ग्रामों में स्वास्थ्य सेवायें दे रहें 03 सीएचओ, 04 एएनएम , 08 आशा सुपरवाईजर को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है जिनमें सीएचओ रूकमणी प्रजापति , पवन जाटव , कपिल देव एएनएम रामकली जाटव , दीप्ती तोमर, रामदेवी तोमर , नंदकिशोरी कुजूर एवं आशा सुपरवाईजर रमन जाटव, मीना जाटव , रमेश यादव , सविता लोधी , अनीता रजक , सुषमा यादव , खिलन लोधी सावित्री शर्मा सम्मिलित हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर द्वारा बताया गया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में रूचि न रखने वाले पिछोर एवं खनियाधाना विकासखण्ड की 05 एएनएम , 03 सीएचओ , तथा 03 आशा सुपरवाईजर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं जिनमें एएनएम हुस्ना बानों , रजनी सेन , समारी श्रीवास्तव , सुनीता नापित , राजेश्वबरी रिछारिया तथा सीएचओ निर्मला छिरोलिया , वर्षा कुशवाह , शकुंतला मौर्य व आशा सुपरवाईजर आरती शर्मा , अनीता लोधी , शशि शर्मा सम्मिलित हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर ने बताया कि जिन कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया उनके द्वारा संतुष्टिपूर्ण जबाब न दिये जाने पर उनके विरूद्ध सक्त कार्यवाही करते हुये आशा कार्यकर्ता एवं आशा सुपरवाईजर को निष्क्रिय घोषित करने तथा सीएचओ एएनएम के विरूद्ध अनुशासनात्म क कार्यवाही की जावेगी।